Fatehpur Election Seat Survey: फतेहपुर जिला की सर्वे रिपोर्ट

Fatehpur Seat Ki Puri Jankari in Hindi: फतेहपुर जिला मुस्लिम, ब्राहमण, चमार, पासी, कुर्मी, राजपूत, वैश्य, निषाद, लोध एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.

Newstrack :  Network
Update:2024-10-23 17:49 IST

Fatehpur Seat Ki Puri Jankari in Hindi

Fatehpur Seat Ki Puri Jankari in Hindi: फतेहपुर जिला के अंतर्गत 06 विधानसभा- जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, आयाशाह, हुसैनगंज एवं खागा (सु.) आता हैं. फतेहपुर जिला की सभी विधानसभा- फतेहपुर लोकसभा के अंतर्गत आता हैं, फतेहपुर जिला मुस्लिम, ब्राहमण, चमार, पासी, कुर्मी, राजपूत, वैश्य, निषाद, लोध एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.

238- जहानाबाद विधानसभा

भाजपा ने जहानाबाद विधानसभा में अभी तक जीत दर्ज नहीं कर सका है. 2017 के चुनाव में जहानाबाद विधानसभा में भाजपा के गठबंधन सहयोगी अपना दल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की श्रीमति निरंजन ज्योति जी ने बढ़त ली थी।




जहानाबाद विधानसभा का जातिगत विवरण




239- बिन्दकी विधानसभा

भाजपा ने बिन्दकी विधानसभा में 1993, 2002 एवं 2017 में जीत दर्ज की थी। 2017 के चुनाव में बिन्दकी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी करन सिंह पटेल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की श्रीमति निरंजन ज्योति ने बढ़त ली थी।


बिन्दकी विधानसभा का जातिगत विवरण




240 - फतेहपुर विधानसभा

2017 के चुनाव में फतेहपुर विधानसभा में भाजपा के विक्रम सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की श्रीमति निरंजन ज्योति ने बढ़त ली थी। फतेहपुर विधानसभा में 1993, 1998, 2007, 2014 उप-चुनाव एवं 2017 में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।


फतेहपुर विधानसभा का जातिगत विवरण 


241- आयाशाह विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया था. 2017 के चुनाव में आयाशाह विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी विकास गुप्ता ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की श्रीमती निरंजन ज्योति जी ने बढ़त ली थी। 


आयाशाह विधानसभा का जातिगत विवरण




242- हुसैनगंज विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद खागा एवं फतेहपुर विधानसभा के जगह आस्तित्व में आया था। 2017 के चुनाव में हुसैनगंज विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की श्रीमति निरंजन ज्योति ने बढ़त ली थी.


हुसैनगंज विधानसभा का जातिगत विवरण 


243- खागा (सु.) विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई. भाजपा ने खागा (सु.) विधानसभा में 2007, 2012 एवं 2017 में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में खागा (सु.) विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण पासवान ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की श्रीमती निरंजन ज्योति ने बढ़त ली थी. 


खागा (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण



Tags:    

Similar News