Fatehpur News: एसओजी व पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
Fatehpur News: पुलिस से मुठभेड़ में एक इलियास पुत्र मुख्तार निवासी रामपुर मुआरी 48 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में फिर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जंगल में गौवध करते दो शातिर गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर की पुलिस व एसओजी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया और एक को पुलिस ने पकड़ा लिया। मौके से गौवध के उपकरण सहित बाइक तमंचा और अन्य सामान बरामद किया गया। घायल अपराधी के ऊपर करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है।
जिले के हथगाव थाना पुलिस और एसओजी टीम प्रभारी संयुक्त रूप से क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि बिसुई नहर पट्टी के पास महुआ /आम के बाग में कुछ लोग गौकशी करने जा रहे है।मुखबिर के बताए जगह पर जब पुलिस टीम पहुंची तो बाग में मौजूद दो लोगों ने पुलिस को देखकर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दिया।जिसके बाद पुलिस से मुठभेड़ में एक इलियास पुत्र मुख्तार निवासी रामपुर मुआरी 48 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गैंगस्टर के साथ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी
इसका दूसरा साथी अफसर अली पुत्र अशरफ अली 26 वर्ष पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी डीएसपी थरियांव ने देते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल इलियास के ऊपर 21 मुकदमा हथगाव थाना में दर्ज है और इस पर गैंगस्टर के साथ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है।अफसर के ऊपर 3 मुकदमा दर्ज है।
थाना हथगाव से उपनिरीक्षक निकेत भारद्वाज व एसओजी टीम प्रभारी विंनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान इन दोनों को पकड़ा है।पुलिस को मौके से दो तमंचा ढेर सारे कारतूस,एक जिंदा मवेशी, एक बाइक बरामद किया है।