Fatehpur News: खेत में किसान न जलाए पराली, डीएम एसपी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Fatehpur News: जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रचार वाहनों के माध्यम से कृषकों को पराली न जलाये जाने,धान फसल को ऐसे कम्बाइन हार्वेस्टर जिसमें सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम लगा हो उन्ही से धान फसल की कटाई कार्य कराये जाने हेतु जागरूक किया जायेगा।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जनपद में पराली जलाये जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से 03 प्रचार वाहनों को जनपद की तहसीलों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।प्रचार रथ तीनों तहसील में जाकर किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक करने का काम करेंगी।
जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रचार वाहनों के माध्यम से कृषकों को पराली न जलाये जाने,धान फसल को ऐसे कम्बाइन हार्वेस्टर जिसमें सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम लगा हो उन्ही से धान फसल की कटाई कार्य कराये जाने हेतु जागरूक किया जायेगा।कृषकों द्वारा खेतों में पराली,सरपत एवं कूडा-करकट को किसी भी दशा में न जलाने की शपथ दिलाते हुए इस कार्य में सहयोग प्रदान किये जाने एवं पराली को जलाने वाले कृषकों के विरूद्ध शासनादेश में उल्लिखित प्रवर्तन / जुर्माना की कार्यवाही से भी अवगत कराया जायेगा।
इसके साथ ही कृषको को फसल अवशेषों को खेतों में सडाकर जैविक खाद बनाकर मृदा की उर्वरा शक्ति व जीवांश की मात्रा को बढाने के लिए जागरूक किये जाने के साथ ही कृषकों के पास उपयोग रहित पराली जो कृषकों के पास उपलब्ध है, को अधिक से अधिक संख्या में जनपद की गौशालाओं को निःशुल्क दान किये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि थाना स्तर पर किसानों की बैठककर पराली को न जलने के लिए जागरूक करने का काम किया जायेगा।उसके बाद भी पराली जलाई जाती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही होगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०), उप कृषि निदेशक राम मिलन परिहार, जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।