Fatehpur News: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर लगने से भीषण आग, दोनों ट्रक में लगी आग,
Fatehpur News : रात करीब 12 बजे जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी के पास स्थित एक ढाबे के पास दो ट्रेलर ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। दो ट्रेलर ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग लगने से एक ट्रेलर ट्रक का चालक और खलासी जिंदा जल गए जबकि दूसरे ट्रक के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद लखनऊ रोड पर कई घंटे जाम लगा रहा। दोनों वाहनों में डीजल भरा होने के कारण आग की लपटें एक-दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। रात करीब 12 बजे जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी के पास स्थित एक ढाबे के पास दो ट्रेलर ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच एक ट्रेलर ट्रक के चालक और खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन दूसरे ट्रेलर ट्रक के केबिन में फंसे चालक विनय शुक्ला और खलासी रामराज यादव निवासी बाराबंकी बाहर नहीं आ सके और जिंदा जल गए। असनी थाना नजदीक होने के कारण पुलिस वहां पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दोनों ट्रेलर ट्रक जलकर राख हो चुके थे और दोनों मृतकों के शव भी राख हो चुके थे। दोनों ट्रकों में आग लगने के कारण लखनऊ रोड पर कई घंटे तक यातायात बंद रहा। थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि रात में दो ट्रेलर ट्रकों की भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और वे जलकर राख हो गए। हादसे में एक ट्रेलर ट्रक के चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। दोनों मृतकों के अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। एक ट्रक के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।