Fatehpur News: कोहरे का कहर, कानपुर प्रयागराज हाइवे पर आधा दर्जन ट्रक टकराई, 7 घायल
Fatehpur News: घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHI) द्वारा पहुंचकर के तीन एंबुलेंस के माध्यम से सात घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के पैनम फैक्ट्री के समीप बुधवार सुबह कोहरे की धुंध में आमने-सामने आधा दर्जन ट्रक टकरा गए।जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच घटना की स्थिति को काबू करने में लगी हुई है।
घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHI)द्वारा पहुंचकर के तीन एंबुलेंस के माध्यम से सात घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं थाना पुलिस एवं चौडगरा चौकी,कल्यानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बनी जाम की स्थिति को काबू करने का प्रयास करते रहे।
कोहरे की धुंध में दोनों लेन में ट्रक टकराए
जानकारी के अनुसार कानपुर प्रयागराज मार्ग में पैनम फैक्ट्री के सामने बुधवार की सुबह कोहरे की धुंध में दोनों लेन में छ: ट्रक टकरा गए।हादसे से मौके पर अफ़रा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त ट्रकों से घायल लोगों को निकाल कर के अस्पताल में पहुंचने की प्रक्रिया शुरू की गई।जिसमें घायल राम पुत्र दयाल हजारीपुर कानपुर देहात,ओमप्रकाश पुत्र राम सजीवन हजारीपुर कानपुर देहात,डीसीएम चालक रोशन पुत्र मोहन प्रसिद्धपुर रानिया कानपुर गंभीर रूप से घायल है। जिनको एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया।जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं इस घटना में तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। औंग थानाध्यक्ष हनुमान अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचआई की टीम पहुंची जो जाम की स्थिति बनी थी उसको खुलाने का प्रयास कर रही है।