Fatehpur News: सड़क पार कर रही शिक्षिका को पिकअप ने कुचला, अस्पताल में मौत
Fatehpur News: पिकअप की टक्कर लगने से शिक्षिका 10 मीटर तक सड़क पर घसीटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। पिकअप गाड़ी चालक के द्वारा टक्कर मारने का पूरा वाक्य एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।;
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मयाराम खेड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका संगीता त्रिवेदी पत्नी शिवांशु त्रिवेदी निवासी श्याम नगर सुबह कानपुर से बस से चलकर स्कूल पहुंची थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस घर जाने के लिए रोडवेज की बस पकड़ने के लिए हाइवे पर सड़क पार कर रही थीं तभी तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप गाड़ी चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया।
पिकअप ने शिक्षिका को 10 मीटर तक घसीटा
पिकअप की टक्कर लगने से शिक्षिका 10 मीटर तक सड़क पर घसीटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। पिकअप गाड़ी चालक के द्वारा टक्कर मारने का पूरा वाक्य एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद मयाराम खेड़ा के रहने वाले व्यापारी विजय सिंह ने अपने निजी कार से घायल शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चालक गाड़ी लेकर भाग गया
बताया जा रहा है कि मृतिका के पति शिवांश त्रिवेदी भी इंटर कॉलेज में टीचर है इनके दो बच्चे तेजस व राज है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक प्रयागराज की ओर गाड़ी लेकर भाग गया है।