Fatehpur News: टायर फैक्ट्री में भीषण धमाका, पांच मजदूर झुलसे
Fatehpur News: जिस समय टायर फैक्ट्री में धमाका हुआ उस समय वहां कई मजदूर अपने काम में लगे थे। धमाका कैसे हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया हैं।
Report : Ramchandra Saini
Update:2023-10-20 18:15 IST
Fatehpur News: फतेपुर में टायर फैक्ट्री में भीषण धमाके के साथ आग लग गई। जिससे वहां काम कर रहे पांच मजदूर झुलस गए। इन सभी मजदूरों को कानुपर रेफर कर दिया गया है। जिस समय टायर फैक्ट्री में धमाका हुआ उस समय वहां कई मजदूर अपने काम में लगे थे। धमाका कैसे हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया हैं। किसी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उसके आवाज काफी दूर तक सुनी गई। धमाके से वहां काम कर रहे पांच मजदूर घायल हो गए। तत्काल सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने सभी को कानपुर रेफर कर दिया।