Fatehpur News: ट्रैक्टर की टक्कर से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Fatehpur News: निमंत्रण में शामिल होने के बाद वापस अपने घर गढा गांव आ रहे थे कि तभी एक तेज़ रफ़्तार जा रहे ट्रैक्टर ओवरटेक करने के चक्कर में मोपेड का नियंत्रण खो बैठे और ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-01-20 14:05 IST

ट्रैक्टर की टक्कर से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत   (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव निवासी मोपेड सवार पिता-पुत्र की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पहुंचे जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव निवासी फूलचंद सोनकर व उसका पुत्र शिवबाबू सोनकर किसी रिश्तेदार के यहां शादी के कार्यक्रम में शामिल होने मोपेड द्वारा बांदा जनपद गए थे। निमंत्रण में शामिल होने के बाद वापस अपने घर गढा गांव आ रहे थे कि तभी किशनपुर थाना क्षेत्र के दादों घाट के समीप एक तेज़ रफ़्तार जा रहे ट्रैक्टर ओवरटेक करने के चक्कर में मोपेड का नियंत्रण खो बैठे और ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पहुंचे और रोना पीटना शुरू कर दिया। उधर किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता-पुत्र को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश

किशनपुर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में मोपेड सवार पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई है। पिता-पुत्र को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है और जल्द ही ट्रैक्टर चालक एवं वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags:    

Similar News