Fatehpur News: मोहर्रम जुलूस में दो पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट,सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
Fatehpur News: मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।यह मारपीट पुलिस चौकी से कुछ दूर पर हुआ है;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में मोहर्रम पर निकली जा रही आलम और ताजिया के जुलूस दौरान किसी बात को लेकर एक युवक से विवाद हो गया।जिसके बाद युवक बाइक लेकर दवा लेने गया तो दूसरे पक्ष से दर्जनों की संख्या में युवकों में लाठी डंडे से युवक को घेरकर जमकर पिटाई कर दिया।जिससे युवक को गंभीर चोट आयी है।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।यह मारपीट पुलिस चौकी से कुछ दूर पर हुआ है।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज आबू नगर के रहने वाले मो,बशर पुत्र अबरार अहमद ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया कि वह आज बुधवार की दोपहर में करीब 12 बजे जीटी रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए था।तभी पहले से घात लगाए इमरान अपने साथियों के साथ हाथ में लाठी डंडे से लेश होकर आया और मुझे घेरकर बीच सड़क पर मारपीट करने लगे।मारपीट के कारण मेरे सिर,कान,मुंह और पेट पर चोट आने से काफी दिक्कत हो रही है।मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह मोहर्रम पर जुलूस देखने गया था वही पर इन लोगों ने जबरन विवाद किया था।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायल युवक का मेडिकल कराया गया है।वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार का प्रयास जारी है।आपको बता दें कि युवक को मारपीट करते वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी तरह से हाथ में लाठी डंडा लेकर युवक की पिटाई की जा रही।मारपीट के दौरान कुछ महिलाएं बीच बचाओ कर रही है लेकिन मारपीट करने वाले युवकों पर कोई असर नही पड़ रहा है।