Fatehpur News: पशु व्यापारी से लूट करने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गिरोह बनाकर घटना को देते थे अंजाम

Fatehpur News: पशु व्यापारी से कार सवार चार अज्ञात बदमाश तमंचे की नोक पर लाखों रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-11-07 15:40 IST

पशु व्यापारी से लूट करने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गिरोह बनाकर घटना को देते थे अंजाम: Photo- Newstrack

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में हाइवे पर डीसीएम रोककर पशु व्यापारी से कार सवार चार अज्ञात बदमाश तमंचे की नोक पर लाखों रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर खुलासा करते हुए बताया कि यह लोग गिरोह बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के हनुमानपुर मजरे रामपुर गांव के रहने वाले मो0 रहीस पुत्र मुंशाद अली ने तहरीर दिया कि वह डीसीएम में पशु लादकर बेचने जा रहा था, तभी हाइवे पर कार सवार 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने डीसीएम को रोककर तमंचे की नोक पर उसके पास रखे एक लाख 56 हजार रुपए की लूट को आंजम देकर भाग गए थे।

लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में थाना पुलिस ने पशु व्यापारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एसओजी टीम प्रभारी विंनोद यादव के साथ हाइवे किनारे दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार के नम्बर से हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस को लूट के 81410 रुपये नकद, तमंचा कारतूस, दो मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त सेंट्रो कार को बरामद किया है।

हाइवे पर घूमकर रेकी करके करते थे लूट

पकड़े गए बदमाशों में मो0 महताब 22 वर्ष, तौरफ़ खान 19 वर्ष, संदीप कुमार वर्मा 19 वर्ष व अरबाज 20 वर्ष जो कि प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और हाइवे पर घूम घूमकर रेकी करने के बाद सुनसान जगह पर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

इन चारों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है और प्रतापगढ़ पुलिस से जानकारी किया जा रहा कि इन लोगों पर पहले से कहां कहां मुकदमा दर्ज है।

Tags:    

Similar News