Fatehpur News: बाइक सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली

Fatehpur News: तीनों बदमाशों के ऊपर कई जिलों में मुकदमा दर्ज है। इन लोगों ने बिंदकी और बकेवर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-01-15 11:50 IST

बाइक सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़  (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के देव मई नहर पुलिया के पास थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह और इंटेलिजेंस विग प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक स्प्लेंडर बाइक पर टीन संदिग्ध युवक आते हुए दिखे। जिनको रुकने का इशारा किया गया तो बाइक मोड़कर भागने लगे और शाहजहांपुर के तरफ नहर पुलिया पर बाइक फिसल जाने से तीन युवक बाइक से गिर गए। पुलिस टीम से घिरते देखखर तीन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू किया और मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगने से घायल हो गए।

पैर पर गोली लगने से वकील पुत्र मुनीम जिसके ऊपर 9 मुकदमा और शमीम उर्फ सलीम पुत्र वसीम के ऊपर 16 मुकदमा पहले से दर्ज है दोनों घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया गया और तीसरा बदमाश राकेश उर्फ मो,रफीक उर्फ भांडोल जिसके ऊपर15 मुकदमा दर्ज है जिसको भागते समय दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

तीनों बदमाशों के ऊपर कई मुकदमा दर्ज

पुलिस टीम को मौके से दो तमंचा,ढेर सारे कारतूस, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक, 315 नकद, दो जगह हुई चोरी के लाखों रुपए कीमत का जेवर बरामद किया गया है। तीनों बदमाशों के ऊपर कई जिलों में मुकदमा दर्ज है। इन लोगों ने बिंदकी और बकेवर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 


इन तीनों की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर जिले में रात को विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत चेकिंग के दौरान यह तीनों बदमाशों से मुठभेड़ हुई है।

Tags:    

Similar News