Fatehpur News: होमवर्क पूरा नही होने पर प्रधानाध्यापक ने कक्षा तीन की छात्रा को बेरहमी से पिटा, वीडियो वायरल

Fatehpur News: स्कूल में पिता ने वीडियो बनाते हुए जब प्रधानाध्यापक से पूछा तो प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने पिटाई की बात को स्वीकार किया।हालांकि न्यूज़ ट्रैक इस वीडियो की पुष्टि नही करता है।पिता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-11-21 16:53 IST

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुवा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में गांव के रहने वाले जय नारायण यादव की 8 वर्षीय पुत्री सपना देवी जोकि कक्षा 3 की छात्रा है और आज सुबह स्कूल पढ़ने गई थी।स्कूल में पढ़ाई के दौरान प्रधानाध्यापक ने बच्चों की कॉपी चेक किया तो सपना ने होमवर्क पूरा नही होने की बात कही तो छात्रा की बात सुनकर प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए और डंडा से बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दिया।पिता ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक दबाव बना रहे है कि किसी से कोई शिकायत नही करना।

पिटाई के बाद छात्रा दर्द से तड़पते हुए घर पहुची और परिवार के लोगों को पूरी बात बतायी तो परिवार के लोगों ने छात्रा का कपड़े उतारकर देखा तो पीठ पर पिटाई के दौरान डंडा के निशान देखकर छात्रा को लेकर स्कूल पहुचे। स्कूल में पिता ने वीडियो बनाते हुए जब प्रधानाध्यापक से पूछा तो प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने पिटाई की बात को स्वीकार किया।हालांकि न्यूज़ ट्रैक इस वीडियो की पुष्टि नही करता है।पिता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रा के पीठ पर डंडा के मार का निशान बना हुआ है और वीडियो में जब पिता कहते हुए आवाज आ रही है कि इस तरह से किसी की पिटाई नही किया जाता जिस पर आवाज आ रही है कि हमने मारा है डंडा ज्यादा तेज लग गया होगा।वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उनके पास कोई जानकारी नही है अगर छात्रा के पिता शिकायत करते हैं तो जांच के बाद कार्यवाही होंगी।


Tags:    

Similar News