Fatehpur News: रिटायर्ड दरोगा की पुत्री निकली साइबर गिरोह की सदस्य, क्राइम सेल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
Fatehpur News: आरोपित युवती ने जून 2023 को झांसा देकर शिक्षक से हस्ताक्षर का नमूना हासिल कर चेक बुक जारी कराने के बाद उनके एसबीआई शाखा के खाते से 2 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिया था;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में साइबर क्राइम सेल ने एक युवती को गिरफ्तार किया है जोकि रिटायर्ड दरोगा की पुत्री/एमकाम की छात्रा ने अपने गिरोह के साथ मिलकर एक सरकारी टीचर से लाखों रुपए की ठगी कर लिया।पीड़ित टीचर के शिकायत पर मुकदमा दर्ज यह खुलासा किया गया है।
फतेहपुर साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शहर के रेल बाजार स्थित सदाशिव इंटर कॉलेज के शिक्षक राकेश कुमार सिंह का आरोपी युवती गरिमा सिंह से सम्पर्क हुआ था। जिसके बाद गरिमा ने शिक्षक से फाइनेंस के नाम पर साल 2017 से लेकर 2021 के मध्य 10 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिया था।आरोपित युवती ने जून 2023 को झांसा देकर शिक्षक से हस्ताक्षर का नमूना हासिल कर चेक बुक जारी कराने के बाद उनके एसबीआई शाखा के खाते से 2 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिया था।इस काम में गिरोह के सदस्य विशाल शर्मा निवासी गाजियाबाद जोकि पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है मदद किया था।
उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना अमित शर्मा अभी फरार चल रहा है।आरोपित गरिमा दिल्ली में एमकाम की छात्रा है और इसके पिता दिल्ली के उत्तम नगर थाना के ओम बिहार फेस-2 निवासी रिटायर्ड उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह के घर से गरिमा को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ी गई छात्रा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है।इसके पहले गरिमा हापुड़ जिले के नगर थाना से धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में 11 अगस्त 2023 को जेल गई थी और तीन माह बाद जमानत पर बाहर आयी थी।