Fatehpur News: दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,पत्नी व बेटी की हत्या कर फरार चल रहा था युवक

Fatehpur News: दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग गांव के रहने वाले भाईचंद्र सोनकर ने न्यायालय के माध्यम से 29 अक्टूबर 2023 को तहरीर मिला।

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-11-04 17:50 IST

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में दो साल पहले पत्नी और मासूम बेटी की पिता और चाचा के साथ मिलकर हत्या करने के बाद फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग गांव के रहने वाले भाईचंद्र सोनकर ने न्यायालय के माध्यम से 29 अक्टूबर 2023 को तहरीर मिला। तहरीर में लिखा था कि उसकी बेटी सरोज देवी के नाबालिग होने के समय 2015 में गांव के ही युवक मनोज लोधी से प्रेम प्रसंग था और भागकर शादी कर लिया था।जिसका मुकदमा 363/376,एसी एसटी व पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा अभी भी न्यायालय में चल रहा है।

प्रेम प्रंसग में दिया था घटना को अंजाम

शादी के बाद दामाद मनोज मेरी बेटी के साथ गांव में ही रहने लगे और इसी बीच एक पुत्री प्रतिभा को बेटी ने जन्म दिया। दामाद मनोज लोधी नौकरी के लिए दूसरे राज्य चला गया। इसी दौरान मेरी बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक अभिमन्यु लोधी से हो गई। इस बात की जानकारी दामाद मनोज को हुई तो फोन पर बेटी को समझने का प्रयास किया। जब बेटी नही मानी तो गांव आकर 22 नवंबर 2021 की रात में दामाद ने अपने पिता राजेन्द्र लोधी व चाचा के साथ मिलकर बेटी सरोज और नातिन की हत्या कर दिया था।

युवक से था अवैध संबंध

हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गया था। जिसको इंस्पेक्टर क्राइम विंनोद कुमार यादव ने 3 अक्टूबर 2023 की रात सात मील तिराहा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी मनोज लोधी ने बताया कि जिस पत्नी से प्रेम विवाह किया उसका पड़ोसी युवक से अवैध संबंध हो गया था। जिसको लेकर गांव आकर 22 नवंबर 2021 की रात में सोते समय गला दबाकर हत्या कर दिया।आरोपी ने रात में ही गंगा नदी में मंदिर के पास एक नाव में कुल्हाड़ी से छेद कर दोनों के शव को रखकर नाव को पानी के बहाव में छोड़ दिया था। इस काम में परमजीत उर्फ लुट्टू व चन्द्रपाल ने साथ दिया था।

एएसपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। फरार चल रहे परमजीत व चन्द्रपाल के गिरफ्तारी के लिए टीम को लगा दिया गया है। इस मामले में आरोपी ने घटना के बाद गांव में कहा था कि उसकी पत्नी बच्ची को लेकर कही चली गई है। और पुलिस को पत्नी के प्रेमी पर शक हो रहा था। इसी बीच आरोपी युवक गांव छोड़कर भाग गया था।

Tags:    

Similar News