Fatehpur News: एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा एक ट्रक अंग्रेजी शराब, 40 लाख कीमत की 550 पेटी शराब बरामद
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को एसटीएफ व पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक में करीब 40 लाख रुपए का शराब बरामद कर पुलिस के हवाले कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को एसटीएफ व पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक में करीब 40 लाख रुपए का शराब बरामद कर पुलिस के हवाले कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के घाटमपुर मार्ग चिल्ली मोड़ के पास एसटीएफ आगरा एक ट्रक का पीछे करते हुए पहुंची और पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए उसको रोक लिया। जब तलाशी लिया गया तो उसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की पेटियों मिलीं जो छिपाकर रखी गई थीं। उसको पुलिस के मदद से बरामद किया गया है। एसटीएफ आगरा यूनिट के प्रभारी हुकुम सिंह व थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही से ट्रक से 550 पेटी शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए के आस पास बतायी जा रही है।
एसटीएफ ने मौके से ट्रक चालक और परिचालक को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने मौके से ट्रक चालक साहिल और परिचालक तस्लीम निवासी सुल्तानपुर जिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ट्रक में पकड़ी गई शराब पंजाब प्रांत के लुधियाना से झारखंड राज्य के हजारीबाग जा रही थी इसी दौरान एसटीएफ ने मुखबिर के सूचना पर इस शराब की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि इस रूट पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी का भी बड़ा खेल इसी रास्ते से किया जाता है। पुलिस से ज्यादा एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्यवाही अब तक किया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही की जानकारी फतेहपुर पुलिस को नहीं लग पायी थी। जब एसटीएफ ने पकड़ लिया तो पुलिस को सूचना दिया था।