Fatehpur News: पटाखा खरीदारी के दौरान दो पक्ष में मारपीट, चले लाठी डंडे वीडियो वायरल
Fatehpur News: कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर स्थित एक कॉलेज के परिसर में दिवाली पर्व के मौके पर जिला प्रशासन के आदेश पर पटाखा बाजार लगाया गया था। पटाखे खरीदने के दौरान कुछ युवकों में विवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़ने के लिए पटाखा बाजार में पटाखे खरीदने के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई और एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते रहे। इस दौरान किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि भीड़ को देखते हुए न तो कोई सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और न ही कोई पुलिस कर्मी तैनात किया गया था।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर स्थित एक कॉलेज के परिसर में दिवाली पर्व के मौके पर जिला प्रशासन के आदेश पर पटाखा बाजार लगाया गया था। पटाखे खरीदने के दौरान कुछ युवकों में विवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे एक दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं।
होमगार्ड भी एक युवक को दौड़ाकर पकड़ता हुआ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वायरल वीडियो बीते गुरुवार रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है. पटाखा बाजार में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे और खरीदारी में व्यस्त थे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिर्फ होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी जो गेट पर तैनात थे। सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस के जवान नजर नहीं आए। जिसके चलते भीड़ के बीच युवक आपस में भिड़ गए।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि पटाखा बाजार में कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था और झगड़ा कर रहे लड़कों को चेतावनी देकर शांतिपूर्वक दिवाली मनाने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि पटाखा खरीदने को लेकर युवक आपस में भिड़ गए।