Fatehpur News : विवादित जमीन नाप के दौरान दो पक्ष में मारपीट, राजस्व टीम के साथ किया धक्का- मुक्की
Fatehpur News : घायल अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पीरबख्श उर्फ भूरा अली ने बंजर जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब हम वहां पहुंचे तो पीरबख्श ने अपने 10 से 15 साथियों के साथ मिलकर मुझ पर हमला कर दिया ।
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले में डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग के राजस्व विभाग के लेखपाल और टीम ललौली थाना क्षेत्र में एक जमीन की पैमाइश करने पहुंची तो दूसरे पक्ष ने अपने साथियों के साथ पीड़ित अधिवक्ता मकसूद को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटते हुए सड़क पर दौड़ा लिया। बीच बचाव के दौरान राजस्व विभाग के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाने के पास हुई मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।
घायल मकसूद ने पुलिस को तहरीर दी कि वह ललौली कस्बे का निवासी है और उसने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के साथ खतौनी और नक्शा देकर जमीन की पैमाइश कराने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को राजस्व टीम भेजकर पैमाइश कराने के आदेश दिए। एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग और लेखपाल पुष्पेंद्र, राजेश और चकबंदी लेखपाल जय प्रकाश पैमाइश करने पहुंचे थे।
घायल अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पीरबख्श उर्फ भूरा अली ने बंजर जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब हम वहां पहुंचे तो पीरबख्श ने अपने 10 से 15 साथियों के साथ मिलकर मुझ पर हमला कर दिया और मुझे घायल कर दिया तथा राजस्व टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस मामले में थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि कस्बे में जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से मकसूद और दूसरे पक्ष से पीरबख्श ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।