Fatehpur News: कानून का रखवाला सड़क किनारे मिला शराब के नशे में धुत, जिला अस्पताल में भर्ती

Fatehpur News: दुकानदार के सूचना पर पहुची पुलिस ने नशे में धुत पड़े सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज चौकी के पास शराब के नशे में धुत एक सिपाही वर्दी पहने सड़क किनारे पड़ा था।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-11-03 20:37 IST

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: आम जनता की सुरक्षा के साथ कानून की रक्षा करने वाला सिपाही वर्दी पहने शराब के नशे में धुत्त सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। दुकानदार के सूचना पर पहुची पुलिस ने नशे में धुत पड़े सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज चौकी के पास शराब के नशे में धुत एक सिपाही वर्दी पहने सड़क किनारे पड़ा था। स्थानीय दुकानदार के सूचना पर चौकी से पहुचे पुलिस कर्मी नशे में धुत पड़े सिपाही को उठाने का प्रयास करते रहे। काफी देर तक जब नशेड़ी सिपाही को नही उठा सके तो स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

रफ़ूचक्कर हो गया सिपाही

जिला अस्पताल में भर्ती सिपाही का जब नशा कम हुआ तो वह जिला अस्पताल से जाने कब रफ़ूचक्कर हो गया। सिपाही के बारे में जानकारी करने के लिए पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही हुआ। चौकी प्रभारी हरिहरगंज ने बताया कि नशे में धुत मिला सिपाही किसी दूसरे जिले का है और ट्रेन से उतरकर शराब के नशे में यही रह गया।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर जिले में शाम होते ही शराब पीकर हुड़दंग करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। एएसपी खुद कोतवाली पुलिस के साथ लगातार शहर के प्रमुख स्थानों सहित मुराइन टोला स्थित पावर हाउस के पास बने नगर पालिका मंडी में लगातार अभियान चला रहे हैं। बिना वजह उन लोगों को परेशान किया जाता है जो दुकानों में सामान लेने जाते हैं। और जब कोई पुलिस कर्मी शराब के नशे में होता है तो उसको अन्य जिला का बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है।

Tags:    

Similar News