Fatehpur News: बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Fatehpur News: पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दी। जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह के घर के बाहर रात के समय दरवाजे पर खड़ी बाइक को एक युवक चोरी कर भाग रहा था।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-11-09 20:02 IST

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और मौके पर जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर थाना ले गई। ग्रामीणों के द्वारा चोर की पिटाई का वीडियो भी है। पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दी। जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह के घर के बाहर रात के समय दरवाजे पर खड़ी बाइक को एक युवक चोरी कर भाग रहा था। जिसको परिवार के साथ ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचा दिया। गांव के लोगों ने बाइक चोर को पकड़कर मौके पर लाठी डंडे से पिटाई कर दिया। जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया है।

ग्रामीणों ने की धुनाई

पीड़ित के सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर बाइक चोर को थाना ले गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात में सधुवापुर गांव में एक घर के बाहर से बाइक चोरी कर ले जाते समय पीड़ित महेंद्र सिंह ने गांव के मोनू सिंह, दीपू,मानस सिंह, छोटकू उर्फ विशा सिंह के मदद से बाइक चोर अपसर पुत्र अख्तर 26 वर्ष को पकड़ लिया था। बाइक चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की आज कार्यवाही की गई है।

आपको बता दें कि दीपावली पर्व पर बाइक चोर जिले में सक्रिय हो गया है और बाइक चोरी की घटना भी बढ़ गई है। ग्रामीणों क्षेत्र में जिस तरह से लोगों ने बाइक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। उसको लेकर पुलिस के अधिकारी भी कह रहे कि अगर लोग जागरूक हो जाये तो ऐसे घटना पर लगाम लगाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News