Fatehpur: दुकान में शराब पीने से मना किया तो दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल, 3 लोगों पर केस दर्ज

Fatehpur Crime News : कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि, दुकानदार बच्चा सोनी उर्फ राज कुमार की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।'

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-11-01 12:34 IST

Fatehpur Crime News (Social media)

Fatehpur Crime News : यूपी के फतेहपुर में एक दुकानदार को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया। दबंगों ने दुकानदार को लाठी डंडे और जमीन पर पटककर लात-घूंसे से जमकर पिटाई की। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

फतेहपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दुकानदार को कुछ लोग बड़ी बेरहमी से पीट रहे हैं। दबंगों के हाथों में लाठी-डंडे थे। साथ ही, लात घूसों की बरसात कर दी। दुकानदार को पटकने के बाद ऊपर से कूदते भी नजर आ रहे। यही नहीं बेहोश होने के बाद भी उसकी लाठी से पिटाई जारी रही। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए तो उक्त दबंग उन लोगों से भी भिड़ गए।

कहां का मामला?

इसी बीच किसी ने दबंगों के द्वारा दुकानदार का पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी की गई तो मालूम पड़ा कि यह वीडियो जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता रोड का है। जहां चाय की दुकान चला रहा एक युवक बच्चा सोनी उर्फ राज कुमार से रविवार की रात में टीम लोग आए और शराब पीने के लिए पानी मांगा जिस पर दुकानदार ने शराब दुकान में पीने से मना कर दिया। फिर क्या था दबंगों ने दुकानदार को लाठी डंडे पिटाई शुरू दिया। जब वह बेहोश हो गया तो उसके बाद उसे उठाकर जमीन पर पटक कर उसके ऊपर कूद गए। उसकी पिटाई करते रहे।आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह दुकानदार को दबंगों के चंगुल से छुड़ाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

क्या कहा पुलिस ने? 

कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि, दुकानदार बच्चा सोनी उर्फ राज कुमार के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।'

Tags:    

Similar News