पति ने पत्नी को दे डाली ऐसी सजा, मासूम बच्चे को बनाया हथियार
पति-पत्नी के रिश्तों में आई दरार में 11 माह के मासूम को पति ने 'हथियार' बना लिया। पत्नी से नाराज़ पति ने मायके में रह रही अपनी पत्नी की गोद से मासूम...;
झांसी: पति-पत्नी के रिश्तों में आई दरार में 11 माह के मासूम को पति ने 'हथियार' बना लिया। पत्नी से नाराज़ पति ने मायके में रह रही अपनी पत्नी की गोद से मासूम बच्चा उठा लिया और अपने घर चला आया। बच्चे के वियोग में तड़प रही पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पति को मासूम बच्चों को उसकी माँ के आँचल में लौटाने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने पति-पत्नी को शख़्त हिदायत दी है कि आपस में बैठकर अपने गिले-शिकवे दूर कर लें, बीच में बच्चे की नहीं लाएं। आखिर उसका क्या कसूर है।
ये भी पढ़ें: अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- UP में अंतिम सांस ले रही कानून-व्यवस्था
50 हजार रूपये के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी बुजुर्ग निवासी श्रीमती रेखा देवी कुशवाहा ने महिला थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उसकी शादी 24 अप्रैल 2018 को बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम फुटेरा निवासी सुशील कुशवाहा से हुई है। शादी में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया। शादी के कुछ दिनों बाद ससुरालीजन उसे दहेज में 50 हजार रूपये लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरु किया। इसकी जानकारी उसके पिता को हुई तो पिता ने ससुरालीजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह लोग नहीं माने। बाद में समाज के लोगों की पंचायत हुई फिर भी वे लोग नहीं माने। उनका कहना था कि जब तक 50 हजार कैश नहीं देंगे तो वह रेखा को नहीं रखेंगे।
ये भी पढ़ें: द्रविड़ ने सचिन, गावस्कर व विराट सबको पीछे छोड़ा, टेस्ट इतिहास में हासिल किया ये तमगा
ससुरालीजन ने की पिटाई
शिकायती पत्र में कहा कि इसी दौरान एक पुत्र पैदा हुआ जो 11 माह का है। इसका खर्चा उसके पिता ने उठाया। 17 मई की रात ससुरालीजन आए और लात घूसों से पिटाई की। पिता के सामने ही उसके पति ने बाल पकड़कर मारपीटा और धमकी देने लगा। इसी दौरान वह लोग 11 माह के बच्चे को छीनकर ले गए। बाद में उसे घर से एक जोड़ी कपड़ों में निकाल दिया। वह अपने पिता के साथ बरुआसागर थाने गई मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। चिरगांव थाने में उसकी एक नहीं सुनी। 27 मई को जब वह बच्चे को लेने ससुराल गई तो ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई की और धमकी देकर भगा दिया।
ये भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस: आई फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस से मिलीभगत की वजह से नहीं हुई सुनवाई!
आरोप है कि चिरगांव और बरुआसागर पुलिस से उसकी ससुरालीजन की मिलीभगत है इसलिए उसकी एक नहीं सुनी गई। बीते रोज महिला थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। बाद में आपसी सांमजस्य न बनने के कारण दूसरी तारीख तय की गई थी। बीते रोज दोनों पक्ष थाने पहुंचे। यहां महिला थाना प्रभारी पूनम शर्मा ने लड़के पक्ष को जमकर फटकार लगाई और 11 माह के बच्चे को मां के सुपुर्द करवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर रेखा देवी को परेशान किया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे। वहीं, 11 माह का बच्चे पाते ही रेखा के चेहरे पर फिर से मुस्कान आ गई है।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: अभी-अभी चीन की हरकत आई सामने, लद्दाख में सेना कर रही तैयारी