Lucknow News: लखनऊ में चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
Lucknow News Today: राजधानी में समतामूलक चौराहे पर चलती गाड़ी में आग लग गयी। ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचा ली।;
Lucknow News: राजधानी के समता मूलक चौराहे पर आज वीरवार शाम को चलती हुई गाड़ी में भीषण आग लग गयी। ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर मुश्किल से जान बचायी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी ने धूं-धूं जलती आग पर काबू पा लिया है। फिल्हाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गाड़ी में आग लगने के कारण चौराहे पर भीषण जाम भी लग गया था, लेकिन पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद में जाम खुलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से एक युवक जा रहा था, लेकिन समता मूलक चौराहे के पास में अचानक कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची और उन्होने आग पर काबू पा लिया।