कुंभ : टेंट में लगी आग, बाल-बाल बचे राज्यपाल लालजी टंडन

कुंभ मेले में देर रात एक कैंप में आग लगने के बाद बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय आग लगी, टंडन गहरी नींद में सो रहे थे।

Update: 2019-02-13 02:47 GMT

प्रयागराज : कुंभ मेले में देर रात एक कैंप में आग लगने के बाद बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय आग लगी, टंडन गहरी नींद में सो रहे थे। बिहार के राज्यपाल लाल जी टण्डन मंगलवार की देर रात अरैल थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 में त्रिवेणी शंकुल में विश्राम कर रहे थे। देर रात 2:20 पर जल लाल जी टण्डन गहरी नींद में थे कि अचानक उनके टेंट से आग की लपटें उठने लगी। यह देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दौड़े और राज्यपाल को सकुशल बाहर निकाला तथा उन्हें सर्किट हाउस शिफ्ट किया गया।

मौके पर दमकल को सूचना दी गई लेकिन सेक्टर में दमकल न होने के कारण दमकल को आने में समय लगा। जिससे जब तक दमकल पहुंचा तब तक तीन टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। उक्त बावत जब सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनील यादव से बात की गई तो वह मामले में अनभिज्ञता जताने लगे।

ये भी देखें :युवाओं की टोली ने कराया क्या कुंभ, वाह कुंभ के दर्शन: चिदानन्द सरस्वती

हादसे में टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी और अन्य सामान जल गया। आग लगने के बाद टंडन को बचाकर सर्किट हाउस में शिफ्ट किया गया है।

ये भी देखें :प्रियंका व ज्योतिरादित्य के बीच लोकसभा सीटों का विभाजन

आपको बता दें, मेले में ये आग की पांचवीं घटना है।

Tags:    

Similar News