फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर खाक
आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।;
फैक्ट्री में आग के बाद निकलता धुआं (फोटो: सोशल मीडिया)
सहारनपुर: सहारनपुर के श्यामनगर में जनरेटर के पहिए की फैक्टरी में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया।
घनी आबादी वाले क्षेत्र में कैसे चलती हैं फैक्ट्रियां
आसपास के घरों में आई दरार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर ने बताया कि पूरा मामला सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के श्याम नगर का है जहां शॉर्ट सर्किट से रबड़ की फैक्ट्री में आग लग गई मौके पर एक-एक करके चार दमकल की गाड़ियां पहुंची है और आग पर काबू पाया।
आसपास के घरों में इस भयंकर आग की वजह से दरार आ गई। आग इतनी भयंकर थी कि कई घंटों के बाद इस आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार, फैक्ट्री में लाखों का माल जलकर खाक हो गाया।गनीमत यह रही कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में कोई भी वर्कर नहीं था जिससे कोई भी बड़ी घटना होने से टली।