Fire in Lucknow: अमीनाबाद के जानकी बाजार में लगी भीषण आग, 6 घंटे बाद आग पर पाया काबू

अमीनाबाद के विध्यांत्त कॉलेज के पास जानकी बाजार में भीषण आग लग गई। आग की वजह से तीन मंजिला इमारत में बनी तकरीबन आधा दर्जन दुकान और गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

Written By :  Shiva Sharma
Published By :  aman
Update:2022-05-02 12:33 IST

प्रतीकात्मक फोटो 

Fire in Aminabad Market Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद (Aminabad) के विध्यांत्त कॉलेज के पास रविवार देर रात जानकी बाजार में भीषण आग लग गई। आग की वजह से तीन मंजिला इमारत में बनी तकरीबन आधा दर्जन दुकान और गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

बताया जा रहा है कि, भरत के विधुत व्यापार नाम के फर्म की गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद आग बढ़ती ही चली गई। आग ने दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कई व्यापारी भी आग की लपटों को देखकर हैरान हो गए। आग की भयावहता इतनी थी, कि किसी भी शख्स ने पास जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। 

दर्जनभर गाड़ियां जुटी आग बुझाने में

अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। लेकिन, आग इतनी भीषण थी, कि कुछ दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में नाकाम रही। जिसके बाद कई फायर स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया। करीब दर्जनभर दमकल गाड़ियां 6 फायर स्टेशनों से बुलाई गई। तब जाकर तड़के कहीं आग पर काबू पाया गया।


संकरी गलियां दमकलकर्मियों के लिए चुनौती

अमीनाबाद के जिस जानकी बाजार इलाके स्तिथ काम्प्लेक्स में आग लगी थी, वो काफी संकरी गलियों में बसा है। जिसके चलते दमकलकर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल गाड़ियों के अंदर न जा पाने के कारण सड़क पर ही गाड़ी चालू कर पाइप के ज़रिए पानी से आग बुझाने में दमकलकर्मी जुटे रहे। दमकलकर्मी बताते हैं कि अगर गाड़ी अंदर जाने के लिए रास्ता होता तो कम समय और थोड़ी मेहनत में ही आग पर काबू पाया जा सकता था।

आग बुझाने के दौरान चालू कर दी गयी बिजली

मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों के होश तब उड़ गए जब आग बुझाते वक्त बिजली के तारों से अचानक चिंगारियां निकलने लगी। आग बुझा रहे सभी दमकलकर्मी सब कुछ छोड़कर अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। अधिकारियों को बताने लगे कि बिजली चालू होने के चलते तारो से चिंगारी निकलने लगी। जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारियों ने बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी और फौरन बिजली बंद करने को कहा। 


6 घंटे बाद आग पर पाया काबू

दमकल विभाग के अधिकारी बताते हैं, कि रात 11 बजे लगी आग को बुझाने के लिए तकरीबन 6 घंटे लग गए। सोमवार तड़के आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम हुई। 

60 दमकलकर्मी जुटे रहे आग बुझाने में

सीएफओ विजय कुमार सिंह बताते हैं कि, आग की भयावहता को देखने के बाद करीब 60 दमकल कर्मियों को इस काम में लगाया गया। आग भीषण रूप अख्तियार कर चुकी थी कि 10 दमकल गाड़ियों को लगाने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

Tags:    

Similar News