चरण बिहार में भीषण आग: जिंदा जल गया शख्स, 200 घर मिनटों में हुए राख

Update: 2016-02-29 09:55 GMT

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र के चरण बिहार इलाके में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते 200 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। इसमें जलकर एक शख्स की मौत हो गई। जलने वाले घरों में अधिकतर फूस के थे। पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

कारणों का नहीं चला पता

हालांकि आग कैसे लगी इस पर कयास ही लगाए जा रहे हैं। स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं।

सालों का आशियाना पल भर में हुआ ख़ाक

सामने घर जल रहा था और लोग बेबस खड़े बस देख थे। लोग अपने दर्द को दबाए बस फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। इस अग्निकांड में अपना घर गंवा चुके रईस ने बताया कि यहां 200 से ज्यादा परिवार रहते हैं। इन घरों में रहने वालों की संख्या हजार से अधिक है। अलीम ने बताया, इस बस्ती को हम लोगों ने सालों की मेहनत से बसाया था। आज एक ही पल में सब खाक हो गया।

एक की मौत

सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास किया। इस अग्निकांड में एक सत्तार (45 साल) नाम के एक व्यक्ति की मौत हुई है। सत्तार मुज़फ्फरनगर का रहने था।

एसओ ने कहा

एसओ आलमबाग़ विकास पांडेय ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोगों से आग लगने के कारण पर पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News