Moradabad News: थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच घंटे बाद हुई काबू

Moradabad News: शहर में एक थर्माकोल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और मालूम चला कि वहां कोई हताहत नहीं हुआ है।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2023-02-26 18:44 IST

 मुरादाबाद: थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच घंटे बाद हुई काबू

Moradabad News: रविवार को शहर में एक थर्माकोल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग लग गई। शुरुआत में आग में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की गई लेकिन दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और मालूम चला कि वहां कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि इस दौरान लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। यह थर्माकोल की फैक्ट्री आगरा मुरादाबाद वाया चंदोसी मार्ग हाइवे पर स्थित थी। अचानक लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया। दूर तक उठते आग के धुएं के वजह से आसपास के गांव के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। भारी पुलिस बल भी हालात पर नियंत्रण रखने के लिए वहां मुस्तैद रहा।

छुट्टी होने की वजह से लोग बचे

थाना मैनाठेर क्षेत्र के अंतर्गत नूरपुर गांव में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी आग ने कितना विकराल रूप धारण कर लिया था, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल की सात गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया। बताया जाता है कि फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में लगे बायलर को सबसे पहले सुरक्षित कर लिया गया। वहां तक आग को पहुंचने नहीं दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।

आग को बुझाने में अग्निशमन को करनी पड़ी मशक्कत

उन्होंने बताया संडे होने के कारण वहां दो-चार लोग ही काम कर रहे थे, जो सुरक्षित हैं। अगर सामान्य दिन होते तो फैक्ट्री में भारी भीड़ होती है, ऐसे में आग को बुझाने में और ज्यादा चुनौतियों सामना करना पड़ सकता था। उन्होंने बताया कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं भीषण आग देख मौके पर तमाशबीनों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। जिन्हें काबू में करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है कि वहां अग्निशमन के क्या प्रबंध थे और मौके पर वो काम क्योँ नहीं आए।

Tags:    

Similar News