Lucknow News: तारपीन तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी मौके पर मौजूद
Lucknow News: जानकारी मिल रही है कि तारपीन तेल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के काकोरी कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा प्लांट मार्ग पर स्थित तारपीन तेल की फैक्ट्री में लग आग लग गयी है। जानकारी मिल रही है कि तारपीन तेल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग इतनी भीषण लगी है कि आसपास के मकान वालों ने अपने घर खाली दिये हैं।
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री से एक ट्रक तारपीन का तेल लेकर जा रहा, लेकिन टैंकर में लीकेज होने के चलते आग लग गयी है। आग की चपेट में तारपीन तेल की फेक्ट्री भी आ गयी। फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गयी है। आसपास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। लाखों के नुकसान का अनुमान है। सूत्रों की मानें तो अवैध तरीके से तारपीन तेल फैक्ट्री संचालित हो रही थी फिलहाल सच क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में डीजल फीलिंग का अवैध काम होता था।
नगर निगम के डंप यार्ड में लगी थी भीषण आग
बता दें कि राजधानी लखनऊ में गुरुवार (23 फ़रवरी) को अलग-अलग जगहों पर आग लग गई थी। पहले मड़ियांव के बसंत विहार कॉलोनी में सिलेंडर फटने से भीषण आग लगी, तो शाम होते-होते फन मॉल के पीछे नगर निगम के डंप यार्ड में अज्ञात वजहों से भीषण आग लग गई। आग की भयावहता देख लोगों ने पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कड़ी मशक्त के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया था।
इससे पहले. राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के बसंत विहार कॉलोनी में गुरुवार (23 फ़रवरी) को सायरा बानो ट्रांसफार्मर के पास दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग की वजह से गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। 5 लोगों के घायल होने की सूचना भी है। आग की खबर मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा गैस लीकेज के कारण आग लगी थी।