राजधानी के L&T कार्यालय के गोदाम में लगी भीषण आग, बचाव कार्य जारी
विभूति खण्ड प्रदूषण नियंन्त्रयण बोर्ड मुख्यालय के पीछे L&T कार्यालय गोदाम के लेबर कक्ष में भीषण आग लग गई। मामले का पता चलते ही दमकल की गाड़ियां और
लखनऊ : विभूति खण्ड प्रदूषण नियंन्त्रयण बोर्ड मुख्यालय के पीछे L&T कार्यालय गोदाम के लेबर कक्ष में भीषण आग लग गई। मामले का पता चलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई। आग इतनी भीषण है की उसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं। आग में कितने लोग फंसे है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि बचाव कार्य जारी है। आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।