Firozabad News: भाजपा नेता विवादित जमीन मामला, पीड़ित से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद विधायक
Firozabad Crime News: जमीन पर कब्ज़ा करने वाले तथाकथित भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शखवर ने स्पस्ट पार्टी पदाधिकारी होने से इनकार किया है, वही राजनीति गरमा रही है।;
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर रोटी बैंक की जमीन पर तता कथित मंडल प्रभारी भाजपा सुशील वर्मा ने कब्ज़ा कर लिया था और रातों रात जमीन पर बने मकान को जमीदोज कर दिया था। सुबह पीड़ित परिवार पंहुचा और दीवार गिरा दी। प्लास्टिक की त्रिपाल के नीचे भीषण सर्दी में रहने को मजबूर परिवार से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय सपा सांसद अक्षय यादव। विधायक डॉ मुकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष शिवराज यादव मय काफिले के साथ पीड़ित परिवार से मिले क्षेत्रीय सपा सांसद अक्षय यादव ने कहा जिस जमीन पर आप खड़े है उस पर मकान बना था, जिसे जमीदोज कर दिया, जिसपर कब्ज़ा कर मकान तोड़ दिया है ।
भाजपा नेता ने कब्ज़ा किया इसलिए कार्यवाही नहीं हुई यदि किसी और ने किया होता तो बाबा का बुलडोजर चल जाता। बुलडोजर दलित, पिछड़े, मुसलमानों पर चलता है अन्य पर नहीं । उन्होंने पीड़ित की सहायता का आश्वासन दिया । दिल्ली भाजपा नेता विधूड़ी के प्रियंका के बयान पर कहा भाजपा नेता बड़े नेताओं के निगाह में आने के लिए ऐसी हरकत करते हैं।
जमीन पर कब्ज़ा करने वाले तथाकथित भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शखवर ने स्पस्ट पार्टी पदाधिकारी होने से इनकार किया है, वही राजनीति गरमा रही है। पीड़ित परिवार ने घोषणा की है यदि उन लोगों को जबरदस्ती हटाया तो आत्महत्या कर लेंगे । सपा सांसद अक्षय यादव क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, पूर्व एम एल सी दिलीप यादव, पूर्व चेयरमेन पति अब्दुल बहिद, पी एस यादव तथाकथित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहें।