Firozabad News: किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Firozabad News: आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से किसानों के खेतों के लिए सरकारी स्तर से उपयुक्त बाड़बंदी की व्यवस्था की जाय। स्मार्ट मीटर किसान, मजदूर गरीबों के लिए हितकारी नहीं है इसे तत्काल रोका जाए।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-11-23 18:29 IST

Firozabad News

Firozabad News: फिरोजाबाद के किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शिकोहाबाद एसडीएम को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में किसानों ने नसीरपुर क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया के लिए की जाने वाली जमीन अधिग्रहण को पुराने सर्किल रेट की जगह नए सर्किल रेट में अधिग्रहण करने की मांग की। किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि आस पास के गांव में सर्किल रेट कई गुना अधिक है। जबकि नसीरपुर में अभी तक पुराने सर्किल रेट बने हुए हैं। दूसरी मांग जनपद के किसानों को खाद की किल्लत है। इसलिए खाद की कालाबाजारी हो रही है।

उत्तर प्रदेश के मंडियों में किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है और कृषि उत्पादन मंडी समित में नगद भुगतान के नाम पर एक से पांच प्रतिशत तक की कटौती की जा रही है। 1 किलो प्रति कुंतल माल में अलग से कटौती हो रही है और रेट एवं कांटों में सेटिंग करके अलग से लूट की जा रही है। आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से किसानों के खेतों के लिए सरकारी स्तर से उपयुक्त बाड़बंदी की व्यवस्था की जाय। स्मार्ट मीटर किसान, मजदूर गरीबों के लिए हितकारी नहीं है इसे तत्काल रोका जाए।

इस दौरान सुनील यादव प्रधान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव, संतोष यादव पूर्व प्रधान मंण्डल उपाध्यक्ष, डा. देवकांत यादव युवा राष्ट्रीय महासचिव, प्रशांत यादव एडवोकेट जिला महासचिव, कुलदीप सिंह जिला प्रमुख महासचिव, मोहित कुमार, शुभम यादव युवा जिलाध्यक्ष, डा. संजय कुमार, धर्मेंद्र यादव, अनुज कुमार, विशाल यादव, रिशी कुमार, विवेक यादव, पंकज कुमार, सूर्य कांत, अंकित कुमार, अर्जुन सोनी, अंशुल कुमार, अवनीश कुमार, सुरज कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News