Firozabad News: अलग-अलग हादसों में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मृत्यु

Firozabad News: ट्रेन की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों की मृत्यु हो गई। जिसमें एक बिहार का तो दूसरा जसराना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। हादसे के बाद दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर थाना पुलिस ने शव मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिये हैं।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-12-29 17:37 IST

Firozabad News ( Pic- Social- Media)

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद। ट्रेन की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों की मृत्यु हो गई। जिसमें एक बिहार का तो दूसरा जसराना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। हादसे के बाद दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर थाना पुलिस ने शव मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिये हैं। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को देदी गई है।

शनिवार शाम सात बजे के करीब एक 33 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त नीरज कुमार (33) निवासी जोनमई जसराना के रूप में हुई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन फिरोजाबाद पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

वहीं दूसरी घटना रविवार दोपहर 12 बजे के करीब हुई। आरौंज गढ़िया के समीप

रेलवे ट्रैक पर तौसीफ (35) पुत्र मोहम्मद असलम निवासी लालबाग पोस्ट महेंद्र थाना फिलबोहड़ जिला पटना बिहार के रूप में हुई है। थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गये।

वहीं एक 38 वर्षीय युवक का शव अप लाइन पर माधोवगंज के समीप मालगोदाम के पास स्वतंत्रा सैनानी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। दिन दहाड़े युवक द्वारा ट्रेन के कूदने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है। मृतक की देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि एक युवक दोपहर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से कट गया। जिसका शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया है। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Tags:    

Similar News