Firozabad News: लाभार्थियों को सुलभ व आसान तरीके दिलाएं लाभ, दिव्यांगों व पिछड़ों पर बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप
Firozabad News: मंत्री ने कहा कि अपने अधीनस्थों से आधार प्रमाणीकरण करवाकर लक्ष्य को पूर्ण करें, ताकि दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार बढ़ाने की बात कही,
Firozabad News: फिरोजाबाद पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में फिरोजाबाद के निरीक्षण भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगरा मंडल के दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अलावा उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने भी भाग लिया।
मंत्री ने कहा कि दोनों ही विभाग जन कल्याण से जुड़े हैं, इसलिए दोनों की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार का लाभ पात्रों तक सुलभ एवं सरल तरीके से पहुंचाना आपका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आपके कार्य में इतनी एकाग्रता एवं तीव्रता होनी चाहिए कि मंडल इन दोनों योजनाओं का लाभ दिलाने में नंबर वन रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों वर्गों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वे उन्हें अस्थायी रूप से सशक्त बनाएंगी लेकिन शिक्षा एवं रोजगार दो ऐसे माध्यम हैं जो उन्हें स्थायी रूप से सशक्त बनाएंगे, इसलिए हमारी सरकार यह प्रयास कर रही है कि उनकी शिक्षा व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण हो और साथ ही रोजगार मेले आयोजित किए जाएं, ताकि उन्हें समय पर रोजगार मिल सके और वे सशक्त बन सकें।
सर्वप्रथम मंत्री जी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा की जहां उप निदेशक पिछड़ा वर्ग ने उन्हें अवगत कराया कि सर्वर फेल होने के कारण छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण में दिक्कतें आ रही हैं, मंत्री जी ने कहा कि सर्वर की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए ताकि बच्चों को उनका हक मिल सके, बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति मिले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसी प्रकार विवाह अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए पिछड़ा वर्ग के उप निदेशक ने अवगत कराया कि उन्हें विवाह अनुदान हेतु 2603 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 2139 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंत्री जी ने कहा कि इस योजना से गरीब बालिकाओं को बड़े पैमाने पर लाभान्वित करने के लिए जन जागरूकता फैलाई जाए, प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए। यह प्रचार-प्रसार मीडिया के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जाए।
इसी प्रकार कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के संबंध में अवगत कराया गया कि निदेशालय स्तर से "ओ लेवल" प्रशिक्षण हेतु 1010 का लक्ष्य आवंटित किया गया है तथा "ट्रिपल सी" प्रशिक्षण हेतु 144 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। आवंटित लक्ष्य के अनुसार ओ लेवल प्रशिक्षण हेतु 803 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीकरण किया गया है, जबकि ट्रिपल सी हेतु 83 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचे, इसके लिए इन योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरती जाए। साथ ही मंत्री ने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए जहां छात्रावास बनाए जा रहे हैं, वहां शीघ्र ही छात्राओं को आवासित किया जाए। इसी प्रकार दिव्यांगजन विभाग की समीक्षा करते हुए बताया गया कि दिव्यांगजन/प्रमाणीकरण की स्थिति से पता चलता है कि दिव्यांगजन/कुष्ठ पेंशन में अभी भी मंडल में आधार का अधिक अवशेष है।
मंत्री ने कहा कि अपने अधीनस्थों से आधार प्रमाणीकरण करवाकर लक्ष्य को पूर्ण करें, ताकि दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार बढ़ाने की बात कही, इसी प्रकार मंत्री ने विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना आदि की भी समीक्षा की। इसके अलावा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद आगरा से तीन तथा जनपद मथुरा से एक कॉकलियर इंप्लांट लगवाने के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, जिसे जनपद द्वारा संबंधित सूचीबद्ध अस्पताल को हस्तांतरित कर दिया गया है तथा चिकित्सकों ने भी अवगत कराया है कि उक्त इंप्लांट नवम्बर माह में हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाएं उन्हें मिले यह सुनिश्चित करना आपका काम है, कोई भी दिव्यांग सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वंचित न रहे।
बैठक के दौरान उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण आगरा संभाग शैलेश कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आगरा संभाग ऋतुराज, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के.एम. सिंह फिरोजाबाद, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मथुरा प्रशान्त कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आगरा विजयलक्ष्मी मौर्य, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आगरा ज्ञान देवी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मथुरा विशाल कुमार सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।