सड़क हादसा: कोहरे के करण दर्जनों वाहन आपस में टकराए, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

Update:2016-11-30 17:17 IST

कानपुर: बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी जिसके चलते 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है । घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया हैं। हादसे की वजह से रमादेवी से लेकर भौति तक 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुबह के वक्त कोहरा इतना घना था कि लोगों को दूर -दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

कैसे हुआ हादसा ?

- नौबस्ता बाई पास पर कोहरे कि वजह से दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए।

- जिसमे पत्थर से लदा ट्रक पलट गया।

- वहीं एक टमाटर लदा हुई पीकप भी क्षति ग्रस्त हो गई है।

- ट्रक चालक शिवकुमार के मुताबिक दो बसे है जो पटना से आ रही थी वह भी इसकी चपेट में आ गई।

- बस चालक मनदीप ने बताया कि ओवर टेक करने में डीसीएम से टकरा गए।

- राजीव यादव ने बताया कि मथुरा से लखनऊ सेंत्रो से जा रहे थे ,वहा पर सपा की मीटिंग थी जिसमे रामनिवास ,रिशु घायल है।

- डम्फर चालक दाना राम ने बताया कि गुहाटी से गुजरात जा रहे थे जिसमे झाड़ू लदा हुआ था ।

- रौशनी कम होने के कारण पीकप से टकरा गए थे।

- किसान पाल ने बताया कि वह लखनऊ से झाँसी जा रहे थे तभी हमारी टक्कर आगे चल रहे ट्रक से हो गई ।

- चालक सुनील ने बताया कि मुर्गा लाद कर गोविन्द नगर जा रहे थे तभी एच पी के सिलेंडर लदे गाड़ी से टक्कर हो गई ।

-एसपी सिटी सचिन्द्र पटेल के मुताबिक 15 से अधिक वाहन आपस में टकराए है।

-घायलों को काशीराम अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

-ट्राफिक पुलिस व थाने की पुलिस ने क्षति ग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर जाम खुलवाने के प्रयास में लगे है ।

आगे कि स्लाइड में देखें हादसे कि कुछ और फ़ोटोज...

 

 

Tags:    

Similar News