Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यी न्यायिक जांच समीति का गठन

Atiq Ahmed Shot Dead: तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो माह के भीतर पूरे प्रकरण की जाँच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। तीन सदस्यीय आयोग में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय के नेतृत्व में कार्य करेगा। इस आयोग के दो अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी सुबेश कुमार सिंह एवं बृजेश कुमार सोनी होंगे।

Update: 2023-04-17 17:19 GMT
Atiq ahmed and Ashraf (Photo-Social Media)

Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के संबंध में गृह विभाग द्वारा कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत 15 अप्रैल को जनपद प्रयागराज के संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जाँच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया। इसके लिए गृह विभाग द्वारा औपचारिक आदेश दे दिए गए हैं। तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो माह के भीतर पूरे प्रकरण की जाँच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। तीन सदस्यीय आयोग में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय के नेतृत्व में कार्य करेगा। इस आयोग के दो अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी सुबेश कुमार सिंह एवं बृजेश कुमार सोनी होंगे।
बता दें कि बीती रात करीब 10:30 बजे माफिया डॉन की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद गोली मारकर हत्या कर दी कर दी गई थी। यह हत्या उस समय हुई थी जब अतीक और अशरफ अपने रूटीन चेकप के लिए प्रयागराज स्थित केल्विन अस्पता लाया गया था। तीनों हत्यारों ने अतीक व अशरफ को कुल 22 गोलियां मारने के बाद खुद को सरेंडर कर दिया था। इसके बाद कस्टडी में लेकर पुलिस व एसटीएफ द्वारा तीनों से पूछताछ की जा रही है।

सुंदर भाटी गैंग से है संबंध

पुलिस पूछताछ में हत्या में शामिल आरोपी सनी सिंह का गैंगस्टर सुंदर भाटी से संबंध सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जेल में बंद सुंदर भाटी से ओरोपी सनी मिला था। इस गैं के लिए आरोपी पहले भी काम कर चुका है।
भाजपा हीई कमान अतीक अहमद और अशरफ की मौत पर कड़ा रूख बनाए हुए है। हाईकमान इस घटना से संबंधित पल-पल की जानकारी ले रहा है। पार्टी नेताओं स्वतंत्र देव सिंह व सुरेश खन्ना द्वारा किए गए ट्वीट से हाईकमान नाखुश है। सभी नेताओं को मीडिया से इस मामले में दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News