UP: पूर्व IAS ने कहा- शुगर डैडी सहित दागी अफसरों ने RSS, BJP में अपने आकाओं को पकड़ा

Update:2017-05-18 14:12 IST
पूर्व IAS ने कहा- शुगर डैडी सहित दागी अफसरों ने RSS, BJP में अपने आकाओं को पकड़ा

लखनऊ: योगी सरकार के सत्ता में आने के दो माह बाद भी पूर्व सरकार के प्रिय दाग़ी उच्च अधिकारी अहम पदों पर बैठे हैं। आवास व पीडबल्यूडी के प्रमुख सचिव के पद पर सीबीआई जांच में फंसे दाग़ी आईएएस को रखने की मजबूरी समझ में नहीं आती। इसी तरह चीनी मिल मालिकों को करोड़ों रुपयों का लाभ देने के कारण 'शुगर डैडी' के नाम से मशहूर मुख्य सचिव सहित बिजली, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन विभागों में पूर्व सरकार के दाग़ी उच्च अधिकारी पंजे गढ़ाए बैठे हैं। इन सबने अपने-अपने आकाओं को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस में पकड़ लिया है। अपन बेबाक बोल के लिए पहचाने जाने वाले रिटायर आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ये बात कही है।

ये भी पढ़ें ...मथुरा डबल मर्डर केस: CM योगी के आदेश पर मंत्री श्रीकांत शर्मा और DGP ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात

highly politicised हो चुकी है नौकरशाही

सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि 'इन सब दागियों को समय रहते नहीं हटाया गया, तो क़ानून व्यवस्था जैसा ही ख़ामियाज़ा इन विभागों के कामों में भी भुगतना पड़ेगा। योगी जी, शायद अब तक जान गए होंगे कि पिछले 10 वर्षों में यूपी की नौकरशाही 'highly politicised' हो चुकी है। इन जुगाड़ू, भ्रष्ट नौकरशाहों को तत्काल हटाएं, देर होने पर सरकार के तेज़ी से गिरते इक़बाल को बचाना मुश्किल हो जाएगा।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

प्रशासनिक अनुभव की कमी आ रही आड़े

सूर्य प्रताप सिंह ने आगे कहा है कि 'लगता है कि या तो योगी जी को काम करने का फ्री हैंड नहीं दिया जा रहा है या फिर जो सलाह दी जा रही है व अपरिपक्व, फूहड़ व समझ से परे है। प्रशासनिक अनुभव की कमी राजनीतिक सत्ताधीशों के कार्य में आड़े आ रही है। 15 दिन के हनीमून ख़त्म होते ही, सरकार में बदहवासी की स्थिति लगती है।'

मंत्रियों के भ्रष्टाचार की खबरें आने लगीं

सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'मंत्रियों को नौकरशाह टहला रहे हैं और चाटुकारिता चरम पर है। मंत्रियों के भ्रष्टाचार की ख़बरें भी आने लगी हैं। मैंने इसी माह की 12 तारीख़ में एक उप मुख्यमंत्री को दो करोड़ से अधिक क़ीमत की Jaguar (F-Type) कार में कानपुर जाते देखा था। उस पर A/F लिखा था। यह देख कर हिल गया था। यह अच्छा संकेत नहीं है।'

पोस्ट में और भी बहुत कुछ

सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मथुरा की दिनदहाड़े हुई लूट व हत्या की घटना ने सरकार को हिलाकर रख दिया है। सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा। प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।'

Tags:    

Similar News