Lucknow News: आम निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला
Lucknow News: औद्यानिक मिशन योजना के तहत आम के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मून हॉल में हुई।;
Lucknow News: औद्यानिक मिशन योजना के तहत आम के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मून हॉल में हुई। बता दें कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश में आम उत्पादन और निर्यात की संभावनाओं को मजबूत करना था। इस दौरान राज्य के किसानों, उद्यमियों और औद्यानिक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आम निर्यात, नई तकनीकों और बाजार की संभावनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
कमिश्नर डॉ जैकब ने दिए समाधान के निर्देश
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ मंडल कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने आम निर्यात में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को शेड्यूल बनाकर इन समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। इस कार्यशाला में औद्यानिक विशेषज्ञों और निर्यातकों ने आम निर्यात में आने वाली समस्याओं और समाधान पर अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर कृषि और औद्यानिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य की औद्यानिक नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी।
किसानों और निर्यातकों की सक्रिय भागीदारी
कार्यशाला में आम उत्पादक सहकारी समिति के प्रमुख उपेंद्र सिंह, प्रमुख आम निर्यातक नदीम, अकरम बेग, इरादा संस्था के दया और किसान उत्पादक संगठन के शंकर सिंह सहित 100 से अधिक आम उत्पादक, व्यापारी और निर्यातक शामिल हुए। ऐपीडा के प्रतिनिधियों ने हार्टनेट पर पंजीकरण कर किसानों को निर्यातकों से सीधे जुड़ने की जानकारी दी।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का सहयोग
यह कार्यक्रम उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कृषि, उद्यान और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।