Jhansi News: Anti Romeo Squad team cracks down on miscreants

Jhansi News: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो स्क्वायड/ मिशन शक्ति की टीम ने स्कूल कॉलेजों के आसपास मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-17 19:01 IST

Jhansi anti romio squad (Social Media)

Jhansi News: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एंटो रोमियो स्क्वायड/ मिशन शक्ति की टीम ने स्कूल कॉलेजों के आसपास मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल में जाने वाली बालिकाओं से पूछताछ भी की गई। शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देश पर सीपरी बाजारा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी महिला उपनिरीक्षक शिवानी तंवर, महिला आरक्षी विनती देवी और रेनू बधौतिया ने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों व स्कूल कॉलेजों के आसपास मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने स्कूल में पहुंचने वाली छात्राओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्या जानी, साथ ही स्कूल कॉलेजों के आसपास दिखने वाले युवकों को टीम ने पकड़कर उनसे पूछताछ की। इस दौरान टीम ने स्कूल में जाकर बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरुक किया। छात्राओं को समस्या के समय टोल फ्री नंबर 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना देने की अपील की।

योजनाओं के बारे में महिलाओं को दी जानकारियां

टीम ने महिलाओं और बच्चियों को ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा और ऑपरेशन ईगल के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही यूपी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरुक करते हुए कई हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), घरेलू हिंसा हेल्पलाइन (181), स्वास्थ्य सेवा (102,108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड लाइन (1098) और साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) की जानकारी दी गई।

Tags:    

Similar News