पूर्व मंत्री के बेटे ने खुद पर किया फायर, FB पर लिखा- अब नहीं जीना क्‍योंकि....

 बहुजन समाज पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बेटे ने बुधवार को खुद गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। छानबीन में पता चला कि पूर्व मंत्री का बेटा विकास वर्मा अपनी बीमारी को लेकर बहुत परेशान रहता था। इसके चलते ही उसने अपनी जान लेकर अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली। इस घटना के बाद बसपा प्रमुख मायावती पूर्व मंत्री से मिलने उनके घर गईं;

Update:2018-03-14 20:14 IST
पूर्व मंत्री के बेटे ने खुद पर किया फायर, FB पर लिखा- अब नहीं जीना क्‍योंकि....

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बेटे ने बुधवार को खुद गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। छानबीन में पता चला कि पूर्व मंत्री का बेटा विकास वर्मा अपनी बीमारी को लेकर बहुत परेशान रहता था। इसके चलते ही उसने अपनी जान लेकर अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली। इस घटना के बाद बसपा प्रमुख मायावती पूर्व मंत्री से मिलने उनके घर गईं और परिजनों को सांत्‍वना भी दी।

दूसरे प्रयास में ली जान

सीनियर लीडर के बेटे की मौत की छानबीन कर रही पुलिस टीम को पता चला कि मृतक विकास वर्मा(40) इससे पूर्व भी 12 मार्च 2017 को अपनी जान लेने का प्रयास कर चुका है। लेकिन उस समय उसे बचा लिया गया था। इसके बाद से वह गुमसुम रहता था। बुधवार को उसने गोमतीनगर के विजयंतखंड स्थित आवास पर लाइसेंसी रिवाल्‍वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग पहुंचे तो वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा हुआ था। उसे गंभीर हालत में परिजन ट्रामा लेकर पहुंचे थे।

ट्रामा प्रभारी का दावा- मृत थे विकास

ट्रामा सेंटर के प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि जब विकास वर्मा को परिजन लेकर ट्रामा पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। मामला सीनियर लीडर से जुड़ा होने के चलते सब पहले से अलर्ट थे। लेकिन जब तक परिजन उन्‍हें यहां लाते रास्‍ते में ही उसने दम तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

एफबी पर लिखी पोस्‍ट

विकास वर्मा ने अपनी बीमारी से तंग होकर खुद की जान ले ली। लेकिन इससे पहले उन्‍होंने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्‍ट डाली। जिससे उनकी पीड़ा साफ बयां हो रहा है। उन्‍होंने लिखा कि अपनी बीमारी की वजह से हो रही परेशानी के कारण वह तंग आ चुके हैं। अब जीने की इच्‍छा नहीं है। विकास ने अपने बच्‍चों की देखभाल और पढाई के लिए अपने माता पिता से अनुरोध किया है। विकास ने अपनी मौत के बाद अपने परिवार को सांत्‍वना देने के लिए कहा कि जो इस संसार में आया है, उसे एक दिन जाना है। विकास का ये पोस्‍ट उनकी पीड़ा को बयां करने के लिए काफी है।

Tags:    

Similar News