पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कुपवाड़ा शहीद को दी श्रद्धांजलि, ठोस कदम उठाने की बात कही

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार को सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। इसमें यूपी के कानपुर के रहने वाले कैप्टन आयुष यादव भी थे।;

Update:2017-04-28 16:55 IST

कानपुर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार को सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। इसमें कानपुर के रहने वाले कैप्टन आयुष यादव भी थे। शुक्रवार (28 अप्रैल) पूर्व सीएम अखिलेश यादव शहीद कैप्टन आयुष यादव के परिजनों से मिलने। वो एक घंटे तक शहीद के परिवार के साथ रहे।

यह भी पढ़ें...कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हमला, कैप्टन समेत 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

अखिलेश यादव ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा ठीक नहीं है। पहले सुकमा में हमारे जवान मारे गए और कुपवाड़ा में आतंकियों ने देश की सुरक्षा को चुनौती दी। यह देश के लिए बड़ी चुनौती। सरकार जरूरी और ठोस कदम उठाए। जरूरत हो तो जवाबी कार्रवाई करने से भी न चूके। शहीद के परिजनों को सहायता देने के मामले में यूपी सरकार पिछली सपा सरकार की नीति को स्वीकार करे।

यह भी पढ़ें...कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की खबर, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू

-देश और समाज में कुछ ताकते ऐसी भी है जो बाटवारा कर गुमराह करना चाहती है। सरकार को इसपर सोच विचार करना चहिए।

-नेता जी ने ऐसी योजना बनाई थी, जिससे शहीद जवानों की डेड बॉडी उनके घर तक आ सके।

-पुर्व की सपा सरकार में पहले से ही यह नियम लागू है, जिसमें उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। वर्तमान सरकार भी उन्हीं नियमों के तहत मदद करें।

Tags:    

Similar News