गैंग रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

13 वर्षीय गैंग रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान देदी । पीड़िता की मौत के बाद उस क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गई । सुसाईड की सूचना पर पहुंची पुलिस से मृतका के परिजन भिड़ गए । स्थानीय लोग भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे । आलाधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया और कार्यवाई का अश्वासन दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Update:2019-08-10 10:40 IST

कानपुर: 13 वर्षीय गैंग रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान देदी । पीड़िता की मौत के बाद उस क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गई । सुसाईड की सूचना पर पहुंची पुलिस से मृतका के परिजन भिड़ गए । स्थानीय लोग भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे । आलाधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया और कार्यवाई का अश्वासन दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी देखें:पीएम मोदी ने कश्मीर को लेकर फिल्म इंडस्ट्री से की यह अपील

रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित कोपरगंज में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी को इलाके के तीन दबंगो ने अगवा कर गैंग रेप किया था ।

बीते 13 जुलाई 2019 की रात को मोहल्ले वासिफ और वसाफ ने नाबालिग को अगवा कर लिया था ।

पीड़िता को नशीला पर्दाथ खिलाकर वासिफ , वसाफ और सम्मू ने गैंग किया ।

अगले दिन सुबह पीड़िता बदहवास हालत में घर पहुंची तो उसने परिजनों को आप बीती बताई ।

पीड़िता के पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने आपसी विवाद होने की बात कह कर पीड़िता और उसके पिता को थाने से भगा दिया था।

पीड़िता का पिता लगातार 14 दिनों तक थाने के चक्कर लगाता रहा ।

तब जाकर पुलिस ने 27 जुलाई को एफआईआर दर्ज की । लेकिन आरोपियो के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की ।

ये भी देखें:वियाग्रा की वजह से मौत के घाट उतारे गए 19 लोग, सभी शव बरामद

कमेंट्स कर परेशांन करते

पीड़िता को स्थानीय महिलाएं और युवक ताने मार कर परेशांन करते थे।

वहीं आरोपियों के दोस्त भी पीडिता पर अश्लील कमेंट्स करते थे ।

सभी उसका मजाक उड़ाते थे जिसकी वजह से वो तनाव में रहती थी । शुक्रवार को जब घर पर कोई नहीं था तो कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

पीड़िता की मां का कहना है कि जिन्होने बेटी के साथ गलत काम किया वो दबंग है ।

आरोपियों का पिता पुलिस का मुखबिर है जिसकी वजह से हमारी सुनवाई नहीं हो रही थी । हमे न्याय नहीं मिला तो जैसे बेटी ने जान देदी वैसे मै भी जान दे दूंगी।

ये भी देखें:आर्टिकल 370 पर बौखलाए PAK ने बंद की दिल्ली-लाहौर बस सर्विस

एसएसपी अंनत देव के मुताबिक 27 जुलाई को बेहोशी की हालत में पड़ोसियों द्वारा रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी ।

घटना की जांच की जा रही थी और दो दिन पहले ही 164 का बयान कराए गए थे।

एफआईआर में कही गई बाते मेडिकल रिर्पोट से सर्पोट नहीं कर रही है।

ये बात भी सामने आ रही है कि पड़ोस की महिलाओ द्वारा अवैध टिप्पणी की जाने और उकसाने से हो सकता है सुसाइड किया हो ।

इस पूरे प्रकरण यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाएगी तो उसके विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी ।

Tags:    

Similar News