श्मशान में बड़ा हादसा: मौतों से कांप उठा पूरा देश, दर्जनों लोगों को बचाने में जुटी टीम

रविवार सुबह गाजियाबाद में मुरादनगर इलाके में श्मशान घाट की छत धंस गई। जिससे छत के नीचे खड़े लोग हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में लेंटर गिरने से अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है।

Update:2021-01-03 15:07 IST
भीषण हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है। सामने आई फोटोज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह लोग लेंटर की छत के नीचे दबे हुए हैं।

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक श्मशान घाट में बड़ा हादसा हो गया है। गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में श्मशान घाट की छत धंस गई। जिससे छत के नीचे खड़े लोग हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में लेंटर गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे से करीब 17-18 शिकार हुए हैं। हालाकिं हादसे की सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस और बचाव कार्य की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है, जो राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। फौरन ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें… झांसी में भीषण हादसा: चार लोगों की मौत, लोगों में मचा कोहराम

8 लोगों की मौत

दिल्ली से लगे हुए गाजियाबाद में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह से दिल्ली एनसीआर(Delhi-NCR) में जबरदस्त बारिश हो रही है। गाजियाबाद के एक श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। तभी बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे खड़े हो गए थे। जिनमें से 8 लोगों की मौत हो गई।

फोटो-सोशल मीडिया

और तभी अचानक से उसी समय देखते ही देखते श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए। हालाकिं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ(NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें…रायबरेली में भयंकर हादसा: बस-कार की जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग हुए घायल

लेंटर का साइज काफी बड़ा

फोटो-सोशल मीडिया

सामने आई तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि लेंटर का साइज काफी बड़ा है। हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाया है। ऐसे में पुलिस के अनुसार, अभी भी दर्जन भर से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है।

ऐसे में घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ(NDRF) की टीम मौके का रेस्क्यू अभियान जारी है। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, 17-18 लोगों को मलबे से निकाला गया है और फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें…भयानक ट्रेन हादसा: आग लगने से दहल उठे लोग, शामली से आई बड़ी खबर

Tags:    

Similar News