गाजीपुर हिंसा पर बोले मंत्री धर्मपाल ऐसी घटनाओं पर योगी सरकार बहुत ही गंभीर है
गाजीपुर की घटना पर प्रदेश के सिंचाई और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर योगी सरकार बहुत ही गंभीर है। उन्होंने कहा कि किसी की जान की कीमत नहीं होती है। लेकिन, सिपाही के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। सरकार ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है।
गोरखपुर: यहां पहुंचे प्रदेश के सिचाई व गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के धानो को ठीक से खरीदा जाए। उसके बाद प्रभारी व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोरखपुर के सबसे पुराने थाने का किया। निरीक्षण इस दौरान एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान धरमपाल सिंह ने केंट थाने के अपराधियों व अपराध की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें— एक महीने में 2 पुलिसवालों की हत्या, मोदी-योगी के मंत्री बोले….सब ‘ओके’ है
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैंट थाना जिले का सबसे पुराना थाना है। यहां की कार्यप्रणाली से वह काफी संतुष्ट है। थाना क्षेत्र के जो भी गैंगस्टर, अपराधी हैं। उनमें ज्यादातर को जेल भेज दिया गया है और अन्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई पुलिस कर रही है। वहीं गस्ती को लेकर उन्होंने कहा कि गस्ती समय से हो इस को सुचारू रूप से बड़े अधिकारियों को निगरानी करने की जरूरत है। साथ ही महिलाओं से संबंधित अपराध में कोई कोताही न बरती जाए, मालखाने के निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह को मायूस लौटना पड़ा, क्योंकि मालखाने की चाबी विभागीय कर्मचारी अपने साथ लेकर छुट्टी पर गया हुआ था। इस संबंध में एसएसपी ने स्पष्टीकरण दिया।
गाजीपुर की घटना पर बोले मंत्री धर्मपाल ऐसी घटनाओं पर योगी सरकार बहुत ही गंभीर है
गाजीपुर की घटना पर प्रदेश के सिंचाई और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर योगी सरकार बहुत ही गंभीर है। उन्होंने कहा कि किसी की जान की कीमत नहीं होती है। लेकिन, सिपाही के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। सरकार ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है। इस पर वे और कोई कमेंट नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें— BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में कब्ज़ा कर दारोगा को हटवाया, ये है मामला
सिंचाई और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आयुक्त सभागार में वार्ता के दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा गाजीपुर की घटना में भाजपा के लोगों के शामिल के आरोप पर चुप्पी साधी रही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला है। इसलिए वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
आठ नदियों को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है: मंत्री धर्मपाल
किसान का धान ठीक से खरीदा जाए। सरकार द्वारा घोषित मूल्य उसको मिले. पिछले साल सहजनवां में धान केन्द्र का निरीक्षण किया था। जीडीपी मापने का पैमाना कृषि ही होती है। किसानों को समय से खाद और बीज मिले। 98400 मीट्रिक टन धान की खरीद करनी थी। अभी 47 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। फरवरी तक गोरखपुर में इस लक्ष्य को पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा नहरों को पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जा रहा है। आठ नदियों को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें— बिजली विभाग के जेई का अपहरण कर लूटे 82 हजार, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
धर्मपाल सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि योगी सरकार ने पहली बार नदी संरक्षण एवं पुर्नजीवीकरण सेल का गठन किया है। आठ नदियों में गोरखपुर की आमी नदी भी है। यूपी की आठ नदियों का संरक्षण किया जाएगा। इसमें आमी, वरुणा, गोमती, सई, तमसा, मनोरमा, अरिल और सोंक नदी शामिल है। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया की कमी नहीं होगी। गौ संरक्षण और आवारा पशुओं के लिए जिलों को एक करोड़ 20 लाख रुपए हर जिले को दिया गया है।