Ghazipur News: फर्राटा पंखे में करंट उतरा, बुजुर्ग महिला की मौत
Ghazipur News: टोडरपुर गांव निवासी स्वर्गीय विक्रमा चौहान की पत्नी 60 वर्षीय लीलावती देवी दोपहर करीब एक बजे आराम करने के लिए पंखा चालू करने गई थी। इस दौरान पंखे में करंट आने से वह कुछ देर तक पंखे से चिपकी रही।;
Ghazipur News:मौत कब, कहां और किसे अपने आगोश में ले ले, यह कोई नहीं जानता। ताजा मामला गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव का है जहां पंखे में करंट आने से एक वृद्ध महिला बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। इस बीच 60 वर्षीय लीलावती की रास्ते में ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार टोडरपुर गांव निवासी स्वर्गीय विक्रमा चौहान की पत्नी 60 वर्षीय लीलावती देवी दोपहर करीब एक बजे आराम करने के लिए पंखा चालू करने गई थी। इस दौरान पंखे में करंट आने से वह कुछ देर तक पंखे से चिपकी रही। कुछ देर बाद घर की छोटी बच्चियों ने यह देखा तो शोर मचाया। बच्चियों की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और लीलावती को बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। लीलावती के तीन बेटे शेषनाथ चौहान, मनोज चौहान और बबलू चौहान हैं। शेषनाथ चौहान और बबलू चौहान अरब में रहते हैं।
मनोज चौहान घर पर रहकर खेतों में काम करता है। लीलावती के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे टोडरपुर गांव में मातम पसर गया है। इस घटना की जानकारी देते हुए बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक क्षितिज सिंह ने बताया कि टोडरपुर गांव निवासी लीलावती चौहान की करंट लगने से मौत हो गई थी। उसके परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर आए। निरीक्षण के बाद हमारी टीम ने उसे मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। लेकिन बुरी तरह झुलस चुकी लीलावती की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।