Ghazipur News: जमीन के लिए शैतान बना एक ही मां से जन्मा छोटा भाई, चाकू से हमला कर बड़े भाई की ले ली जान
Ghazipur News : सादात थाने क्षेत्र के हुसैनपुर मुबारक गांव में राजबली यादव 50 वर्ष का अपने छोटे भाई कैलाश यादव से एक जमीन की खातिर लम्बे समय से विवाद चल रहा था।;
Ghazipur News : मामूली से जमीन के एक टुकड़े के लिए अपना सगा भाई जब शैतान बन जाये तो इसे कलयुग का महा प्रकोप नहीं कहां जायें तो क्या कहा जाये । जी हां कलयुग का महा प्रकोप अब लोगों पर असर कर रहा हैं । ताज़ा मामला गाजीपुर जनपद के सादात थाने क्षेत्र के हुसैनपुर मधुकर गांव का जहां एक भाई अपने ही सगे बड़े भाई की चाकू से हमला कर मौत की नींद सुला दिया तो वहीं भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई ।
जमीनी विवाद में चाकू से की हत्या
बताया जा रहा है, की सादात थाने क्षेत्र के हुसैनपुर मुबारक गांव में राजबली यादव 50 वर्ष का अपने छोटे भाई कैलाश यादव से एक जमीन की खातिर लम्बे समय से विवाद चल रहा था । राजबली यादव आज सुबह अपने पंपिंग सेट पर पानी चालू करने के लिए जा रहा था । तभी छोटा भाई कैलाश यादव अपने बड़े भाई से उलझ गया । उस दौरान राजबली यादव ने अपने छोटे भाई को मना किया , परंतु राजकुमार यादव मानने के बजाय अपने बड़े भाई से मारपीट करने लगा । दोनों भाइयों के बीच झगड़े को देख राजबली की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची तभी राजकुमार यादव धारदार हथियार से अपने भाई व भाभी के उपर हमला कर दिया ।
इस हमले में राजबली व उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गये । इस घटना को सुनकर गांव व आसपास के लोग मौके पर पहुंच दोनों घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये । जहां से घायल पत्नी को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया तो वहीं राजबली यादव को मृत्यु घोषित कर दिया । इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने बताया की भाईयों में झगड़ा हुआ था जिसमें छोटे भाई( कैलाश) ने अपने बड़े भाई(राजबली) और भाभी (चंद्रकला)को चाकू से वार कर दिया था जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई है और उसके भाभी की हालत गंभीर है जिसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।