Ghazipur News: तीन सौ अस्सी लीटर अंग्रेजी शराब के साथ अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

Ghazipur News: अभियुक्तों ने बताया कि "साहब हम लोग हरियाणा से शराब तस्करी कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए बिहार राज्य में शराब को ऊंची कीमतों पर बेचते हैं ।;

Report :  Rajnish Mishra
Update:2024-09-28 17:05 IST

 तीन सौ अस्सी लीटर अंग्रेजी शराब के साथ अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा: Photo- Newstrack

Ghazipur News: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर के जंगीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुआई में शराब तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ कर शराब तस्करी पर अंकुश लगाया है ।

इस संबंध में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया की पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरशदपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान इन अभियुक्तों को पकड़ा गया है । जिनके पास से 507 अदद बोतल प्रत्येक 750 व्हिस्की , दो चार पहिया वाहन, चार फर्जी नेम प्लेट व एक अबैध 315 बोर तमंचा बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया की पकड़े गए सभी अभियुक्त हरियाणा के निवासी हैं ।

तीन सौ अस्सी लीटर अंग्रेजी शराब की कीमत चार लाख

तेजतर्रार थानाध्यक्षों में शामिल शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गये शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि "साहब हम लोग हरियाणा से शराब तस्करी कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए बिहार राज्य में शराब को ऊंची कीमतों पर बेचते हैं । पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शराब तस्करी का कार्य हम लोग काफी दिनों से कर रहे थे । शराब हरियाणा में कम दामों में खरीदते थे उसके बाद शराब को लेकर बिहार में बेच दिया करते थे ।


मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त शनि पुत्र भूपेंद्र निवासी वत्स कालोनी थाना लाइन बाजार जनपद झज्जर हरियाणा, सागर पुत्र हवा सिंह निवासी राई थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा, विकास उर्फ विक्की पुत्र हवा सिंह निवासी राई थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा व मोहित पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरगढ़ थाना लाइन बाजार जनपद झज्जर हरियाणा इन सभी आरोपियों के उपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।

अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी, कां आफताब खां, कां अभिनव कुमार, कां गुलाब सिंह, कां सुनील कुमार, कां कन्हैया, कां संजीव कुमार व कां सौरभ यादव शामिल रहे ।

Tags:    

Similar News