Ghazipur News: पुलिस कर्मी ने नंदगंज थाने में 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, जानें मामला

Ghazipur News: सन् 2022 में चंदौली में जनता से अवैध वसूली व चंदौली जनपद में तैनात सिपाही अनिल सिंह के अपहरण का मामला है ।

Report :  Rajnish Mishra
Update:2024-11-28 15:13 IST

SP के कार्रवाई का चाबुक यहां नहीं चलता, रात के अंधेरे में चौकी इंचार्ज की मनमानी है जारी,जानकर मामला हो जाएंगे हैरान (photo: social media ) 

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरतअंगेज कारनामा निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक पुलिसकर्मी अपने ही अठारह पुलिसकर्मी साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। हालांकि ये मामला चंदौली जनपद का है।

अवैध वसूली का है मामला

मिल रही जानकारी के अनुसार सन् 2022 में चंदौली में जनता से अवैध वसूली व चंदौली जनपद में तैनात सिपाही अनिल सिंह के अपहरण का मामला है । शिकायतकर्ता अनिल सिंह ने नंदगंज थाने में अपने अपहरण व जनता से अवैध वसूली के मामले में ये मुकदमा दर्ज कराया है । शिकायतकर्ता अनिल सिंह ने न्यूज़ट्रेक को बताया कि जनपद चंदौली में तैनाती के दौरान दुर्व्यवहार किया गया, यही नहीं अवैध वसूली के खिलाफ जब मैंने आवाज़ उठाया तो मेरा अपहरण करने का भी प्रयास किया गया था ।

सिपाही अनिल सिंह ने बताया कि तैनाती के दौरान चंदौली में जनता से अवैध वसूली की जाती थी । इस अवैध वसूली के खिलाफ मेरे द्वारा हमेशा विरोध किया जाता था । जिससे नाराज होकर पुलिसकर्मियों अधिकारियों द्वारा हमें प्रताड़ित किया जाने लगा। लेकिन फिर भी मैं विरोध करता रहा । इसी विरोध के चलते हमारा अपहरण करने का भी प्रयास किया गया । शिकायतकर्ता अनिल सिंह ने बताया कि इस मामले में आईपीएस से लेकर कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों को नामजद किया गया है । दो साल पुराने घटना को सीजीएम कोर्ट के आदेश पर आज नंदगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । वहीं इस मामले की जांच शुरू होते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।

Tags:    

Similar News