Ghazipur News: बेखौफ लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी से आठ लाख के जेवरात लूटे

Ghazipur News: बदमाशों ने पिस्टल की मुठिया से प्रहार कर दोनों भाइयों को लहूलुहान कर आठ लाख के गहने लूट लिये और फरार हो गये।

Report :  Rajnish Mishra
Update:2024-11-13 11:05 IST

इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वालों की फुटेज लगी हाथ, अब धरपकड़ की तैयारी   (photo: social media ) 

Ghazipur News: गाजीपुर जनपद में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। ताज़ा मामला गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली का है। जहां मंगलवार की देर शाम सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर पुलिया के पास बदमाशों सर्राफा व्यापारी भाईयों के उपर हमला कर आठ लाख के गहने लेकर फरार हो गये। इस लूट की सूचना व्यापारी भाईयों ने पुलिस को दी, सूचना मिलते ही जनपद के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। तो वहीं पुलिस क्षेत्र की नाकाबंदी करने में लग गई।

घर जाने के दौरान हुई घटना

सूचना के मुताबिक सैदपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गहरा गांव निवासी अरमान अंसारी अपने छोटे भाई के साथ मंगलवार देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहा था। पीछे तीन नकाबपोश बदमाश पल्सर बाइक से चल रहे थे। इरफान अपने भाई के साथ जैसे ही जैनपुर पुलिया के पास पहुंचा ही था कि पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने पिस्टल की मुठिया से प्रहार कर दोनों भाइयों को लहूलुहान कर आठ लाख के गहने लूट लिये और फरार हो गये।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बदमाशों ने जब इरफान पर पिस्टल की मुठिया से जब प्रहार किया तो इरफान पास से गुजर रहे एक आटो में बैठ गया और गहनों से भरा बैग फेंक दिया। जिसे बदमाश लेकर फरार हो गये। वहीं इरफान ने बताया की मैं अपनी जान बचाने के लिए बैग को फेंक आटों में बैठ गया था। इरफान ने बताया की हमारे साथ हुई इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई। तो वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News