योगी राज- नहीं बदले हालात,गोरखपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत

अभी कुछ दिनों पूर्व गोरखपुर की चिकित्सीय सेवाएं कटघरें में थी। नौनिहालों के मौत के मामले की गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ी थी। उन सब घटनाओं के बीते हुए अभी कु;

Update:2017-10-09 13:41 IST
योगी राज- नहीं बदले हालात , गोरखपुर में डाक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत

गोरखपुर: अभी कुछ ही दिनों पूर्व गोरखपुर की चिकित्सीय सेवाएं कटघरें में थी। नौनिहालों के मौत के मामले की गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ी थी। उन सब घटनाओं के बीते हुए अभी कुछ ही समय बीता है और हालात जस के तस बने हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी के गृह जिले गोरखपुर के जिला अस्पताल की स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है। यहां मरीज आते तो है, बड़े आस से कि उनके अपने मौत के मुह से बच जायेंगे, लेकिन उनकी आस अगले ही पल टूट जाती है। गोरखपुर के जिला अस्पताल में आई एक बच्ची जिसे सांप ने काट लिया था। लेकिन यहां डॉक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत हो जाती है |

योगी राज- नहीं बदले हालात , गोरखपुर में डाक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत

यहां पर आए दिन लापरवाही का आरोप लगता आया है। गोरखपुर में जिला अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित एक बच्ची, और उसके परिजन बड़े ही आस से यहां आये। डाक्टारों ने एक इंजेक्शन लगा कर बच्ची को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परिजन इस बात पर सहमत नहीं थे, उस पर जिला अस्पताल के लोगों ने जबरन रेफर कागज़ पर साइन करा लिया। ये आरोप परिजनों का है। परिजनों की माने तो जब वे यहां आये तो बच्ची ज़िंदा थी, और यहा लाने के बाद डाक्टारों ने बच्ची ने इंजेक्शन लगाया, और बच्ची को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

योगी राज- नहीं बदले हालात , गोरखपुर में डाक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत

आपको बतादें कि गुलहरिया थाना क्षेत्र के सिंघोरवा गांव में कमलेश निषाद की 14 वर्षीय पुत्री को आज सांप ने काट लिया, जिसके बाद वो उसे जिला अस्पताल लेकर आये थे। इन लोगों की माने तो डाक्टारों की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई है। थक हार कर परिजनों ने 100 नंबर पर इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुचीं और उनकी मदद करने के बजाय उन्हें गुलहरिया थाने जाने की सलाह देकर अपने मोबाइल से उनके बातों को रिकार्ड करती रही।

यह भी पढ़ें: योगी जी ! यूपी परिवहन की जनरथ-शताब्दी बसों में महंगाई डायन खाए जात है !

ये हाल जिला अस्पताल का है, अगर अब भी ये नहीं सुधरेंगे, तो कब सुधरेंगे। मुख्यमंत्री योगी का गृह जनपद होने के नाते सबको ये लगा की अब उनके जिले की हालात में कुछ सुधार आयेगा लेकिन आज की तस्वीरे देख कर ये कहना गलत नहीं होगा की हम कभी नहीं सुधरेंगे।

 

Tags:    

Similar News