पेपर खराब हुआ तो छात्रा ने लगाई फांसी, पिछले साल भी हुई थी फेल

Update:2017-03-21 21:00 IST

कानपुर : शिक्षा शास्त्र का पेपर ख़राब होने पर पिता ने जमकर लगाई थी फटकार, इससे क्षुब्ध हो कर छात्रा ने फांसी लगा ली। जब छात्रा की माँ घर पहुची तो बेटी के शव को लटकता देख उसके होश उड़ गये। फांसी की सूचना परिजनों व् पुलिस को दी, घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा पांच में रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता नगर निगम में संविदा कर्मचारी है। परिवार में पत्नी बबिता बड़ी बेटी गौरी (18) ,छोटी बेटी रितु (17) के साथ रहते है। गौरी किदवाई नगर स्थित महिला महाविद्यालय से बीए फर्स्ट इयर की स्टूडेंट थी । गौरी की एग्जाम चल रहे थे और बीते शनिवार को उसका शिक्षा शास्त्र का पेपर था। गौरी का पेपर ख़राब हो गया था उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी तो, उन्होंने उसे जमकर फटकार लगाई इससे नाराज होकर उसने दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। जानकारी के मुताबिक गौरी पिछले साल बीए में फेल हो चुकी थी।

माँ बबिता ने बताया मंगलवार की शाम छोटी बेटी रितु बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने के लिए गई और मै पड़ोस के घर में बैठी थी। घर पर गौरी अकेले थी, जब मै पड़ोस के घर से अपने घर गई थी तो गौरी मुझे दिखी नही उसको कई आवाज भी लगाई। जब मैंने गौरी के रूम में जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था।

उन्होंने ने बताया कि जब से वह शनिवार को पेपर देकर लौटी थी तो वह टेंशन में थी। जब गौरी से पूछा गया कि क्या बात है, तो उसने सोमवार को बताया कि मेरा पेपर ख़राब हो गया। जब इसकी जानकारी गौरी के पापा को हुई तो उन्होंने उसे जमकर फटकार लगाई। लेकिन किसी को क्या पता था की वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

रितु ने बताया कि दीदी पिछली बार भी वह बीए में फेल हो गई थी तो उसे इस बात की टेंशन थी, कि कही वह इस बार भी फेल न हो जाये। उसने बताया कि गौरी बहुत ही सरल स्वाभाव की थी। लेकिन वह फेल होने का भय उसके अन्दर बैठ गया था। जबकि वह हाई स्कूल व् इंटर में अच्छे नम्बरों से पास हुई थी।

सीओ गोविन्द नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक एक छात्रा ने सुसाइड किया है। उसका पेपर ख़राब हो गया था जिसकी वजह से वह क्षुब्ध थी। इसके साथ ही वह इससे पहले भी बीए में फेल हो चुकी थी ,उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News